Noida Honor Killing: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग में युवक की हत्या, युवती करती थी चचेरे भाई से प्यार
Greater Noida Honor Killing: परी चौक के पास एक युवक की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार मामला ऑनर किलिंग का है.
![Noida Honor Killing: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग में युवक की हत्या, युवती करती थी चचेरे भाई से प्यार greater Noida Honor killing of a young man as girl used to love her cousin ANN Noida Honor Killing: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग में युवक की हत्या, युवती करती थी चचेरे भाई से प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/b3cf40753e40035aa5736f18075b6eea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honor Killing In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है जिसमें प्रेमी की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. जिसके बाद परी चौक के पास पॉश NRI सोसाइटी की झाड़ियों में प्रेमी का शव मिला है. बता दें कि प्रेमी के शव के पास युवती भी लहूलुहान अवस्था में झाड़ियों में मिली. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हातल नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका जिला फतेहपुर से ग्रेटर नोएडा आए थे. जिसके बाद युवती के परिजनों ने अब इस घटना को अंजाम दे दिया है. दोनों को लाठी-डंडों और पत्थर से पीटा गया था, जिसके बाद घायल युवती ने होश आने पर झाड़ियों से गुजर रही पुलिस को आवाज दी. घायल युवती को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है साथ ही युवती के 2 आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. धबीटा 2 कोतवाली क्षेत्र की घटना.
चचेरे भाई से लड़की करती थी प्यार
दरअसल ग्रेटर नोएडा में अपने चचेरे भाई के साथ फतेहपुर से नोएडा घूमने आई युवक-युवती को युवती के परिजनों ने लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं युवती बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद होश में आई युवती ने पुलिस को बताया कि उसके दो भाई ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में रहते हैं. वह अपने चचेरे भाई से प्यार करती है. दोनों फतेहपुर से नोएडा घूमने के निकले थे लेकिन जैसे ही इसका पता उनके परिवार को लगा तो दोनों भाइयों को सूचना दे दी. यहां से युवती के दोनों सगे भाइयों ने उनका पीछा शुरू किया. युवती ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास भाइयों ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद उन लोगों ने ईंट-पत्थर से कूंचकर लड़की के प्रेमी चचेरे भाई को मार डाला. युवती ने बताया कि उसे भी दोनों भाइयों ने ईंट से मारा. अब घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)