Noida News: ग्रेटर नोएडा में अवैध फैक्ट्री का खुलासा, 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, 4 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई कर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में एमडीएमए मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाला कच्चा माल बरामद किया.
![Noida News: ग्रेटर नोएडा में अवैध फैक्ट्री का खुलासा, 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, 4 विदेशी नागरिक गिरफ्तार Greater Noida Illegal factory Busted drugs worth Rs 150 crore recovered 4 foreign nationals arrested ann Noida News: ग्रेटर नोएडा में अवैध फैक्ट्री का खुलासा, 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, 4 विदेशी नागरिक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/04b707991936778aec5aba462425b3831713518229445645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drugs Factory Busted In Greater Noida: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से लगभग 26 किलो MDMA ड्रग्स बरामद किया है. इकोटेक प्रथम और दादरी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 करोड़ रुपये का रॉ मैटीरियल सहित लगभग 150 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया है.
ग्रेटर नोएडा थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस, स्वाट टीम तथा थाना दादरी पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत अवैध रूप से मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार अफ्रीकन मूल के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 26 किलो 670 ग्राम क्रिस्टल और एमडीएमए पाउडर बरामद हुआ है.
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कच्चा माल वह एमडीएमए मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल उपकरण, रसायन पुलिस ने बरामद किया है. बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे करीब 150 करोड रुपए है गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं.
चार नाईजीरियन गिरफ्तार
डीसीपी साद मिया खान के मुताबिक गुप्ता सूचना के आधार पर एक नाइजीरियाई नागरिक इफेनयी जॅनबॉस्को और चिडी सहित चार को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि ओमिक्रान-प्रथम में स्थित एक मकान में वे लोग रहते हैं. वहीं पर एमडीएमए और अन्य मादक पदार्थ बनाने की वे लोग फैक्ट्री चलाते हैं.
यूनिवर्सिटी के छात्रों को बेचते थे ड्रग्स
डीसीपी के अनुसार आरोपी नाइजीरिया से आकर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे तथा ये लोग मादक पदार्थ बनाकर देश के विभिन्न भागों में और यहां के विभिन्न विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 150 करोड़ रुपए है. डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए सूचना मिलने के बाद थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय तथा स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने मय टीम ये कार्रवाई की.
अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर अब तिहाड़ जेल से आया जवाब, कैसी है तबीयत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)