Noida: ग्रेटर नोएडा में 20 करोड़ रुपये की जमीन पर बुलडोजर चलाकर हटाया गया अवैध कब्जा, भू-माफियाओं को FIR की दी गई चेतावनी
ग्रेटर नोएडा में आए दिन प्रशासन का बुलडोजर चलता रहता है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां भू माफियाओं के अवैध कब्जे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 20 करोड़ रुपए की जमीन खाली करवाई है.
Delhi NCR News: भू माफियाओं के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में आए दिन प्रशासन का बुलडोजर चलता रहता है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां भू माफियाओं के अवैध कब्जे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 20 करोड़ रुपए की जमीन खाली करवाई है. दरअसल यह पूरी घटना है खोदना खुर्द और खोदना कला की, जहां कुछ भू माफियाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ही 15 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अपना कब्जा कर लिया था. प्राधिकरण के मुताबिक इसकी कीमत 20 करोड़ है और यह जमीन किसानों के लिए है उन्हे इसपर आवासीय भूखंड दिया जाएगा, इसीलिए जैसे ही इस अवैध कब्जे की जानकारी प्राधिकरण को मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए इसे खाली करवाया गया और भू माफियाओं को एफआईआर दर्ज करने की चेतवानी दी गई.
प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने लिया एक्शन
बता दे कि प्राधिकरण तब यह जानकारी पहुंची की खोदना खुर्द में कॉलोनाइजर ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है इसके बाद प्राधिकरण के जीएम एके अरोड़ा खुद पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ले कर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पांच जेसीबी के जरिए करीब 15 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा लिया गया, प्राधिकरण जब जमीन खाली करवा रहा था तब कालोनाइजर उसपर बाउंड्री बनाकर उसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे.
एफआईआर की दी गई चेतवानी
प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने के मामले में जीएम एके अरोड़ा ने बताया कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण की जमीन को कब्जाने का अधिकार नहीं है, और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी, बता दे इस जमीन की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है और इससे पहले भी प्राधिकरण ने अपनिनकाफी जमीन खाली करवाई है.
यह भी पढ़ें:
Uber Fare Hike: दिल्ली में उबर का सफर करना हुआ महंगा, किराये में की 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी
Delhi News: साउथ कैंपस के राम लाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद