Greater Noida: दादरी में सरेआम गुंडई, पहले थार में मारी टक्कर, फिर अंदर बैठे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में दिन दहाड़े कुछ दबंगों ने एक थार जीप पर हमला कर दिया है. कार सवार दबंगों ने थार सवार युवक को लाठी-डंडे से पीटा है.
![Greater Noida: दादरी में सरेआम गुंडई, पहले थार में मारी टक्कर, फिर अंदर बैठे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा Greater Noida, In Dadri town a man riding a jeep has been beaten up by some miscreants with sticks ANN Greater Noida: दादरी में सरेआम गुंडई, पहले थार में मारी टक्कर, फिर अंदर बैठे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/2eac8155fd305f27def150be2f24ab061657711796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे से सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है. कस्बे में दिन दहाड़े कुछ दबंगों ने एक थार जीप पर हमला कर दिया है. वहीं यह घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ कार सवार युवकों ने एक थार जीप में पीछे से आ कर जोरदार टक्कर मार दी. उसके बाद बिना किसी बात के उन्होंने थार को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. कार सवारों ने लाठी-डंडे निकाल कर थार के सभी शीशे तोड़ दिए. उनकी गुंडई वहीं नहीं रुकी इसके बाद उन्होंने थार में बैठे हुए युवकों को भी बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर मारा.
दरअसल यह मामला 12 जुलाई कि सुबह का है जब दादरी कस्बे के मेन रोड पर एक थार जीप समान्य तरीके से जा रही थी. तभी पीछे से आ रही एक सफेद रंग की इटियॉस गाड़ी ने काले रंग की थार जीप में टक्कर मारी दी. टक्कर मारने के बाद कार सवार उतर गए और थार पर लाठी डंडे बरसाने लगे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने थार में बैठे युवकों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वहीं यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई.
जान बचा कर भागे युवक
जब इटियॉस गाड़ी में सवार दबंगों ने थार जीप पर हमला करके उस पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया तो थार सवार युवक भागने की कोशिश करने लगा. कार सवार बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे युवक के भागने पर दबंग भी उनके पीछे भागे. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि थार गाड़ी में दबंगों ने जो तोड़फोड़ की उस पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. पुलिस को एक युवक ने शिकायत भी दी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और इटियॉस के नंबर के आधार पर दबंगों कि तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)