Noida News: ग्रेटर नोएडा के 40 से अधिक गांवों के किसानों ने मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब वे लगातार प्राधिकरण के मनमाने रवैए के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. अपनी पांच प्रमुख सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा के गोल चक्कर से प्राधिकरण तक हजारों की संख्या में किसान पहुंचे जहां प्राधिकरण व प्रशासन की ओर से उन्हें पीछे हटने के लिए कहा गया. इसके बावजूद बड़ी संख्या में किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की. साथ ही ऐलान किया कि उनके अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है और इसे वे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
प्राधिकरण किसानों की समस्या को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी प्रमुख मांगे हैं जिसमें सर्किल रेट का मुआवजा 4 गुना हो, नए कानून के आधार पर किसानों के लिए योजनाओं में 20 फीसद प्लॉट को निर्धारित किए जाएं और परिवार में बच्चों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर हम पिछले कई महीने से प्राधिकरण के सामने अपनी बातों को रख रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण की ओर से लगातार मनमाना रवैया अपनाते हुए हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. जिससे हम सभी किसान बेहद आहत होकर निर्धारित 25 अप्रैल से प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान गोल चक्कर से प्राधिकरण तक के लिए पैदल ही निकल पड़े. यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक प्राधिकरण और जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से हमारी मांग पर गंभीरता से निर्णय नहीं लिया जाता.
दिल्ली में किसान आंदोलन की तर्ज पर होगा महापड़ाव
डॉ रुपेश वर्मा ने एबीपी लाइव पर ऐलान करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगों को सुन नहीं लिया जाता तब तक हम दिल्ली में किसान आंदोलन की तर्ज पर महापड़ाव पर बैठने के लिए मजबूर हैं. इसके लिए हमने टेंट, हलवाई से लेकर सभी आवश्यक सामान की व्यवस्था भी कर ली है. हमारी प्राधिकरण से मांग है कि सर्किल रेट मुआवजा, बच्चों के लिए रोजगार से लेकर अन्य विषयों पर गंभीरता से निर्णय लिया जाए लेकिन हमारे अधिकारों पर प्राधिकरण की ओर से लगातार कुठाराघात किया जा रहा है. हम यह महापड़ाव तभी खत्म करेंगे जब हमारी इन मांग पर प्राधिकरण की ओर से ठोस निर्णय लिया जाएगा. इस मामले पर जब एबीपी लाइव ने प्राधिकरण से सवाल पूछा तो प्राधिकरण की ओर से इन मामलों की जांच की बातें कही गईं.
Noida News: नया नोएडा बसाने के लिए बना प्लान, अब 87 गावों की जमीन खरीदेगी सरकार