नोएडा में खुद का घर बनाने की चाहत रखने वालों के लगेगा झटका, दुकान लगाना भी हुआ महंगा, जाने पूरी डिटेल
NCR News: नोएडा में खुद का घर बनाने और दुकान लगाने वालों को जीएनआईडीए ने बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही लीज रेंट को भी अब 11 से बढ़ाकर 15 गुना कर दिया गया है.
![नोएडा में खुद का घर बनाने की चाहत रखने वालों के लगेगा झटका, दुकान लगाना भी हुआ महंगा, जाने पूरी डिटेल Greater Noida Industrial Development Authority increased land allotment rates by 5.30 percent नोएडा में खुद का घर बनाने की चाहत रखने वालों के लगेगा झटका, दुकान लगाना भी हुआ महंगा, जाने पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/f46bf8fbb8a056cf1e17e814e1a64f881718527450889743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi NCR News: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) के बोर्ड ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भूमि आवंटन दरों में 5.30 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. जीएनआईडीए ने कहा कि कई विकास परियोजनाएं ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (जिसे नोएडा एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है) में आ रही हैं जिनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स हब और ट्रांसपोर्ट हब शामिल हैं.
वर्तमान आवंटन दरों में 5.30 प्रतिशत की वृद्धि
बयान के मुताबिक इन विकास परियोजनाओं के मद्देनजर प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए संपत्ति आवंटन दरें निर्धारित की जाती हैं. बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत और बिल्डर संपत्तियों के लिए वर्तमान आवंटन दरों में 5.30 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जीएनआईडीए ने 5.30 प्रतिशत की वृद्धि को 'मामूली' बताते हुए कहा 'वित्त विभाग जल्द ही इस संबंध में एक कार्यालय आदेश जारी करेगा. नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी मानी जाएंगी.
कार्गो टर्मिनल के विकास के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली
वहीं, बोर्ड ने एक नए प्रदर्शनी-कन्वेंशन सेंटर और एक कार्गो टर्मिनल के विकास के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी. बयान के मुताबिक, कन्वेंशन सेंटर सेक्टर चाई में 25 एकड़ में बनाया जाएगा, जबकि कार्गो टर्मिनल दादरी क्षेत्र में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) के पास प्रस्तावित है. ये निर्णय उत्तर प्रदेश के अवसरंचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में लिए गए. बैठक में जीएनआईडीए के सीईओ एन जी रवि कुमार भी उपस्थित रहे.
लीज रेंट में भी की गई बढ़ोतरी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने वार्षिक लीज रेंट 11 से बढ़ाकर 15 गुना कर दिया है. तीन महीने के बाद ये निर्णय लागू हो जाएगा. आवासीय संपत्तियों को इस बदलाव से बाहर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis 2024: बीजेपी नेताओं ने दिल्ली वालों को बताया मुनक नहर की सच्चाई, कहा- 'दिल्ली को...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)