Greater Noida: जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों को राहत, 15 दिन में मिलेगी फीस, डीएम ने किया फैसला
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच में फीस बढ़ोतरी की शिकायत को सही पाया. उन्होंने डीएम सुहास एलवाई को रिपोर्ट सौंप दी. अब जिला विद्यालय निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने फैसला लिया है.
ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल को 195 बच्चों की बढ़ी हुई फीस लौटानी होगी. मामला नामी गिरामी स्कूल जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट का है. सेक्टर डेल्टा 3 में रहने वाले एक अभिभावक ने जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल पर मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की शिकायत की थी. अश्विनी गोयल के बेटे का एडमिशन साल 2021-22 सत्र में हुआ था. उस वक्त शासन की तरफ से स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से 10 हजार ज्यादा लिए और हर महीने की फीस में भी 5 फीसद की बढ़ोतरी कर दी. दाखिला फीस 20 हजार की जगह 30 हजार रुपए लिया गया.
195 बच्चों की बढ़ी हुई फीस को वापस करने का डीएम ने दिया आदेश
मनमाना फीस बढ़ोतरी को देखते हुए अश्विनी गोयल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका डाल दी. हाईकोर्ट ने गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए. जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच में फीस बढ़ोतरी की शिकायत को सही पाया. उन्होंने जिलाधिकारी सुहास एलवाई को रिपोर्ट सौंप दी. अब जिला विद्यालय निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर डीएम सुहास एलवाई ने फीस वापस करने का फैसला लिया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया फैसला
जिलाधिकारी स्कूल प्रबंधन को 15 दिनों के अंदर फीस वापस करने का आदेश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट को 15 दिनों में 195 बच्चों की फीस वापस करनी होगी. जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोजीमान थॉमस ने मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पहले स्कूल में दसवीं क्लास तक की पढ़ाई होती थी और साल 2021 में क्लास को बढ़ाकर 11वीं और 12वीं तक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट को फीस वापस करने के आदेश मिले हैं और जल्द ही अभिभावकों से बात कर फीस को लौटा दिया जाएगा.
Greater Noida: लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर महिला ने किया विरोध, युवक ने की गाली गलौज, Video Viral