Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट और उसके सेक्टर ईटा में तेंदुए (Leopard) के देखे जाने के बाद सोसाइटी में इलाके में दहशत का माहौल है. पिछले 2 दिनों से वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है. तेंदुए के आज भी कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तेंदुए जैसा एक जानवर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह फिशिंग कैट है या तेंदुआ.


तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
वन विभाग का सर्च ऑपरेशन सोमवार को शुरू हुआ था जो आज भी जारी है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी अजनारा ली गार्डन में एक तेंदुए के देखे जाने के कुछ वीडियो आज सामने आए हैं, जिसके बाद वन विभाग की टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन सोसायटी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा में सर्च ऑपरेशन कर रही है.


Delhi Girl Accident: भारी सुरक्षा के बीच हुआ कंझावला की पीड़िता का अंतिम संस्कार, दो छोटे भाइयों ने दी मुखाग्नि


फिशिंग कैट या तेंदुआ...कन्फर्म नहीं
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बनी अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक जानवर भागता हुआ दिखाई दे रहा है जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. गौतम बुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर के मुताबिक उनकी टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि यह कोई फिशिंग कैट है या फिर तेंदुआ. उन्होंने बताया है कि कल भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था और आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जैसे ही इस बात की पुष्टि होती है कि यह तेंदुआ है तो सर्च ऑपरेशन और जोरो से चलाया जाएगा.


7 दिन पहले भी दिखा था तेंदुआ


बता दें कि अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में 28 दिसंबर को भी तेंदुआ देखा गया था, जिसके बाद सोसाइटी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सोसाइटी से कुछ लोगों ने कहा था कि उन्होंने तेंदुए को देखा है,  लेकिन वन विभाग की टीम को तलाशी अभियान में कोई तेंदुआ नहीं मिली था.