Greater Noida Crime: अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी, 100 किलो की तिजोरी भी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के नोएडा वेस्ट की अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी के एक विला से चोर 1.4 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी करके ले गए. पुलिस मामले को सुलझाने के लिए पांच टीमें गठित की है.
![Greater Noida Crime: अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी, 100 किलो की तिजोरी भी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस Greater Noida More than1 crore stolen in Amrapali Laser Valley Society police engaged in investigation Greater Noida Crime: अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी, 100 किलो की तिजोरी भी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/b1acacc7abcd9fe112453b024b800b281669441395039449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida: उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में शुक्रवार दिनदहाड़े चोरों ने एक विला से एक करोड़ से ज्यादा का माल चोरी कर लिया. चोरों ने 100 किलो के आसपास की वजनी तिजोरी को भी चुरा लिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी होने के बाद बिसरख थाना पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.
1.4 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी ले गए चोर
चोरी शुक्रवार सुबह 11:30 से दोपहर बाद 3 के बीच में हुई. दिल्ली की एक मीडिया कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के विला से शुक्रवार दोपहर 1.4 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली गई है. वारदात के वक्त सीएफओ कंपनी में थे और परिजन पैतृक गांव गए हुए थे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की सोसाइटी के विला में शशिभूषण राय अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र में सीएफओ है.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए गठित की पांच टीमें
12 नवंबर को सीएफओ अपने परिवार के साथ मऊ स्थित अपने पैतृक गांव गए थे, जहां पर उन्होंने अपना मकान बेचा था. रुपए लेकर 21 नवंबर को वो लौट आए थे, जबकि पत्नी बच्चे गांव में ही हैं. शुक्रवार को वह ड्यूटी चले गए. घर में मौजूद रिश्तेदार भी बाहर थे. इसी दौरान चोर उनके मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और 1.40 करोड़ से अधिक की नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ले गए. पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए पांच टीमें गठित की है. टीम आसपास के सीसीटीवी को चेक कर रही है.
Noida Crime News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक को पुलिस ने दबोचा, दूसरा फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)