Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए हो रहे इंतजाम, सोशल डिस्टेंसिग के साथ बनाया गया रैन बसेरा
Greater Noida News: ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर पी-4 बिल्डर्स एरिया के सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा बनाया है. रैन बसेरा में कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं.
Greater Noida News: रात की ठिठुरन में गरीब-बेसहारा को खुले आसमान के नीचे रात न बिताना पड़े, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंतजाम किया है. प्राधिकरण ने सेक्टर पी-4 बिल्डर्स एरिया के सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा बनाया है. इसकी आज से ही शुरुआत हो गई है. रैन बसेरा में कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर एनसीआर में भी दिखने लगा है. बीते चार-पांच दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है.
ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में रैन बसेरा शुरू
रात में पारा सामान्य से काफी नीचे चला जाता है. ग्रेटर नोएडा में किसी गरीब-बेसहारा व्यक्ति को ठंड से नहीं जूझना पड़ेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की हिदायत पर सेक्टर पी-4 बिल्डर्स एरिया के सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा बनाया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 25-25 गद्दे और रजाई के इंतजाम किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. कोविड को देखते हुए रैन बसेरा में बचाव के उपाय भी किए गए हैं. रैन बसेरा में थर्मामीटर की सुविधा होने से रात बिताने के लिए आने वाले व्यक्ति का तापमान जांचा जाएगा. मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया है.
प्राधिकरण ने मास्क, सैनिटाइजर के भी इंतजाम किए हैं. देखरेख के लिए एक कर्मचारी की भी तैनाती की गई है. रैन बसेरा में रात के समय अलाव जलाने का इंतजाम भी किया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई गरीब-बेसहारा व्यक्ति दिखे, जिसके पास रात बिताने के लिए छत न हो, उसे रैन बसेरा जरूर भेजें. ऐसे व्यक्ति की सूचना प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर-0210-2336046, 47, 48 और 49 पर भी दी जा सकती है. प्राधिकरण की टीम भी उसकी मदद करेगी. इसके अलावा मोबाइल नंबर 7011915820 और 9112556454 पर भी सूचना दे सकते हैं.
प्राधिकरण ने 11 जगहों पर किए अलाव के इंतजाम
प्राधिकरण ने ठंड अधिक बढ़ जाने के कारण शहर में 11 जगहों पर अलाव जलाने का इंतजाम किया है. ग्रेटर नोएडा के प्रमुख जगहों, जैसे जगत फार्म मार्केट, परी चौक के पास सूरजपुर-कासना रोड पर, सूरजपुर एंट्री प्वाइंट, कासना, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, सीएम मार्केट, सेक्टर पाई वन ओबीसी बैंक के पास, नॉलेज पार्क टू में शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दुर्गा टॉकीज रोटरी के पास अलाव जलाए जा रहे हैं. राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए शाम छह बजे से देर रात तक अलाव जलेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए के अरोड़ा ने अपील की है कि अगर किसी और सार्वजनिक जगह पर अलाव की जरूरत हो, तो प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर पर सूचना जरूर दें. अगर तय जगहों पर अलाव न जल रहा हो, तो इसकी भी सूचना कॉल सेंटर पर दी जा सकती है.
Punjab News: Golden Temple में बेअदबी की कोशिश के आरोपी की हत्या, लोगों ने पीट-पीट कर ली जान
Agni Prime Missile: अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम