Greater Noida News: अभी तक कुर्क की गई बिल्डर की रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी 3 नवंबर को होगी. इसमें 54 करोड़ की सबसे महंगी और 25.11 लाख की सबसे सस्ती संपत्ति होगी. सबसे अधिक कॉसमॉस इंफ्रास्टेट बिल्डर की संपत्तियां नीलाम होंगी. नीलामी के माध्यम से लोगों के पास नोएडा में वेब मॉल और ग्रेटर नोएडा में अंसल मॉल में दुकान खरीदने का मौका होगा. यूपी रेरा के आदेश पर खरीदारों का पैसा नहीं देने पर बिल्डरों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कर यह संपत्तियां कुर्क की गई थी.
प्रशासन ने शुरू की 270 करोड़ की संपत्तियों की ई नीलामी करने की प्रक्रिया
जिला प्रशासन अब तक करीब 400 करोड़ की संपत्तियां कुर्क कर चुका है. प्रशासन ने 270 करोड़ की संपत्तियों की ई नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिले और प्रदेश की पहली नीलामी 3 नवंबर को होगी. इसकी प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इन नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. रविवार को प्रशासन ने संपत्ति का ब्यौरा भी सार्वजनिक कर दिया है. वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों को नीलामी में शामिल संपत्तियों का ब्यौरा दिया है. ज्यादातर संपत्तियां ग्रेनो वेस्ट के बिल्डर की हैं. ई-नीलामी में शामिल करीब 60 प्रतिशत संपत्ति ग्रेनो वेस्ट की है. वहीं, सबसे महंगी संपत्ति नोएडा सेक्टर 18 स्थित वेव मॉल की है. यहां 1453 वर्ग मीटर है और इसकी कीमत 54 करोड़ है. इसी से बोली शुरू होगी.
इससे पहले गाजियाबाद में यूपी रेरा ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां स्थित तीन प्रोजेक्ट्स अंतरिक्ष संस्कृति फेज-2, अंतरिक्ष संस्कृति फेज-3 और रक्षा विज्ञान संस्कृति फेज-2 का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था. इनके प्रोमोटरों मेसर्स अंतरिक्ष रियलटेक प्रा. लि. और रक्षा विज्ञान कर्मचारी सहकारी आवास समिति लि. को यूपी रेरा द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था. यूपी रेरा द्वारा प्रमोटर को फोटो और नाम सहित डिफॉल्टर की लिस्ट में शामिल कर दिया गया था.