Greater Noida Theft: अब तक आपने चोरी के कई अजीबोगरीब मामले देखे होंगे जहां चोर अलग-अलग तरीकों से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो अमेरिकन डॉलर (US dollar) खरीदने के शौकीन हैं. यह पूरा मामला दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) का है, जहां पुलिस ने ऐसे गैंग के 2 चोरों को गिरफ्तार किया है जो पहले तो अमीर घरों में चोरी करते थे और उसके बाद चोरी के माल को बेचकर अमेरिकन डॉलर खरीदते थे. इतना ही नहीं पुलिस ने चोरों के पास से चार हजार अमेरिकी डॉलर भी बरामद किया. अमीर घरों में हाई टेक करने वाले इन चोरों की चोरी का तरीका भी काफी अलग है. इसका खुलासा ग्रेटर नोएडा के बीटा टू कोतवाली पुलिस ने किया.
अमीर घरों को निशाना बनाते थे
अमेरिकी डॉलर खरीदने वाला ये गैंग नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अमीर घरों को अपना निशाना बनाते थे. यह बंद घरों की रेकी करके उसमें चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 2 बदमाश को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके पास से चार हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किये. यह मामला संज्ञान में तब आया जब यह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 के बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. चोरी करने के बाद ये डॉलर को रुपए में बदलने जा रहे थे, उसी वक्त पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
6400 अमेरिकी डॉलर का चोरी किया था
इस मामले में बीटा 2 कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि चोरों की पहचान इटावा और कासगंज निवासी के रूप में हुई. यह दोनों ही बंद घरों से चोरी करते थे. ये पहले घर की रेकी करके बाद में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये दोनों बदमाश ऐसे गैंग के सदस्य हैं जो बंद घरों की रेकी कर के वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने बताया कि उन लोगों ने पिछले 1 महीने में सेक्टर अल्फा 2 के एक बंद मकान से 6400 अमेरिकी डॉलर चोरी किये थे. इसके बाद वह चोरी किए हुए डॉलर को रुपए में बदलवाने के लिए अपने साथी को दे चुका था. इसी दौरान जब उसका साथी डॉलर को रुपए में बदलवाने जा रहा था तभी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से और जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रही है जिससे इस पूरे गैंग का खुलासा हो सके.
Viral Video: दिल्ली में मोबाइल झपटमार से भिड़ गई बहादुर महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल