(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में यू-ट्यूब से सीख कर छापते थे नकली नोट, दो गिरफ्तार, जेल में हुई थी आरोपियों की मुलाकात
Greater Noida Fake Currency News: पुलिस ने बताया कि नकली नोट छापने का आरोपी साहिल सूरजपुर और शालू देवला का रहने वाला है. साहिल के पास से 300 ग्राम गांजा और 5 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं.
Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू और शालू के रूप में हुई है. ये यूपी (UP) के जौनपुर (Jaunpur) और कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रहने वाले हैं. आरोपियों ने यू-ट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था, जिसके बाद वो प्रिंटर की सहायता से पिछले एक महीने से नकली नोट प्रिंट कर रहे थे.
डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह के अनुसार, साहिल सूरजपुर और शालू देवला गांव का रहने वाला है. साहिल के कब्जे से 300 ग्राम गांजा, पांच हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपी शालू के पास से चोरी की बाइक मिली है, जबकि आरोपियों की निशानदेही पर नकली नोट छापने के लिए कलर प्रिंटर, स्याही की डिब्बी, पेपर, 1000 रुपये के नकली नोट और 200 रुपये असली नोट बरामद किए गए हैं.
शालू ने बनाई थी नकली नोट छापने की योजना
पुलिस ने बताया कि आरोपी शालू का भाई विजय और दूसरा आरोपी साहिल एक साथ जेल में बंद थे, जहां विजय और साहिल की दोस्ती हो गई. बाद में ये एक दूसरे के घर भी आना-जाना करने लगे. आरोपी शालू ने नकली नोट छापकर पैसा कमाने की योजना बनाई और यू-ट्यूब से नकली नोट छापना सीखा. अपनी इस योजना में उसने साहिल को भी शामिल कर लिया. शालू मां और भाई के पास देवला में और साहिल सूरजपुर में रहने लगा.
नकली नोट से करते थे सामानों की खरीदारी
आरोपियों ने बताया कि अपनी योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने 13500 रुपये में ऑनलाइन कलर प्रिंटर, प्रिंटर में प्रयुक्त स्याही और नकली नोट छापने के लिए पेपर खरीदे थे. इसके बाद नकली नोट छापने लगे. आरोपी अधिकतर 100-100 रुपये के नोट छापते थे, जिसे दोनों बाजार में सामान खरीदने में चलाते थे. साथ ही साहिल ग्राहकों को गांजा बेचने के दौरान खुले पैसों के रूप में भी नकली नोट दे देता था.
ऑनलाइन खरीद प्रिंटर, यू-ट्यूब से सीखा नकली नोट छापना
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर रणदीप भाटी के न्यायालय में पेशी को लेकर न्यालय परिसर और उसके आसपास चेकिंग बढ़ा दी थी. इसी दौरान संदिग्ध लग रहे आरोपी साहिल उर्फ संजू को पुलिस ने दबोचा, जिसके पास से 300 ग्राम गांजा और 5 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए. पूछताछ में उसने अपने साथी शालू के साथ मिल कर देवला गांव में नकली नोट छापने के बारे में बताया. साथ ही उसने ये भी बताया कि नकली नोट छापने के लिए ऑनलाइन प्रिंटर, पेपर और स्याही आदि खरीदे थे.
महीने भर से हर दिन छाप रहे थे हजार रुपये के नकली नोट
आरोपियों ने यू-ट्यूब से नकली नोट छापने के तरीकों के बारे में सीखा था और पिछले एक महीने से ये नकली नोट छाप कर चला रहे थे. हर दिन ये हजार रुपये के नकली नोट सामानों को खरीदने और गांजा के खरीदारों को खुले पैसे देने में चला रहे थे. आरोपी ज्यादातर 100-100 के नोट छापते थे. पूछताछ में साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने शालू को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से न्यायालय परिसर से चुराई गयी एक बाइक भी बरामद की गई है.
कुछ दिनों पहले चुराई थी बाइक
दोनों आरोपी अपने साथी मोनू के साथ मिलकर बाइक चोरी करते थे. दोनों ने मोनू के साथ मिलकर 20-25 दिन पहले न्यायालय परिसर से बाइक चोरी की थी. इसके अलावा शालू पूर्व में भी नकली शराब बनाने के अपराध में और साहिल गांजा तस्करी में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Noida: नोएडा जल ऐप लॉन्च, अब पानी के बिल का भुगतान करना होगा बेहद आसान, मिलेंगी ये भी सुविधाएं