Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने शुक्रवार को गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. गांजा को दादरी थाना क्षेत्र के गोदाम में रखा गया था. 200 किलोग्राम जब्त गांजा की कीमत करीब 25 लाख आंकी गई है. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे का परिवहन करने में इस्तेमाल होनेवाली एक कार और दो ट्रक को भी जब्त किया गया है. पुलिस उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने बताया, "गोदाम से कुल 210 किलोग्राम गांजा की खेप जब्त की गई है. पुलिस ने गांजा की तस्करी में शामिल दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है. मौके से तस्करों के दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए हैं.
दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
दोनों की पहचान कर ली गई है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान दीपक सिंह और शहजाद उर्फ सोनू के तौर पर हुई है. दोनों स्थानीय निवासी हैं." पुलिस को उम्मीद है कि तस्करों के फरार दो साथी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे. पकड़े गए दोनों आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ग्रुप राज्य के बाहर से गांजा लाकर क्षेत्र में अवैध से मुनाफा कमाता था. वर्मा ने कहा कि तफ्तीश अभी जारी है. दादरी थाना में नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है.
नेटवर्क का पता लगा रही है पुलिस
पुलिस पता लगा रही है कि पकड़े गए लोगों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ था और मादक पदार्थ के धंधे में शामिल कौन कौन लोग थे. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. नशे की रोकथाम में पुलिस ने लोगों का सहयोग मांगा है. इलाके में गांजा, नशीली दवा, शराब जैसे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री या तस्करी की गौतम बुद्ध नगर पुलिस को व्हाट्सएप या फोन नंबर 8851065641 की सूचना दी जा सकती है. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.