Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चौंकाने वाली घटना, प्रेमिका ने प्रेमी को जहर देकर मार डाला, जानें पूरा मामला
Greater Noida में पुलिस ने युवक की जहर देकर हत्या करने के मामले में उसकी प्रेमिका, भाई सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Greater Noida Crime News: नोएडा में 27 वर्षीय व्यक्ति के हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने उसकी 22 वर्षीय प्रेमिका और उसके भाइयों को मारपीट और युवक को जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका का नाम रिंकी बताया है. जिससे मृत युवक गौरव शादी करना चाहता था लेकिन प्रेमिका उससे शादी नहीं करना चाहती थी और उसने इस लिए उसकी हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामल 23 मई का है जब गौरव बंबे गांव के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला था. उसके बाद उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन मृतक गौरव के परिजन उसे कैलाश अस्पताल ले गए. जहां उसकी मृत्यु हो गई.
इस घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएना मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि गौरव के पिता रतनपाल ने रिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसका बेटा उससे मिलने गया था. जब मेरा बेटा दादरी पहुंचा, तो रिंकी और अन्य लोगों ने उसे कोई जहरीला पदार्थ खिलाया. बाद में उन्हें इस बारे में बताया. इसके बाद गौरव ने अपनी बाइक पर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसका पीछा किया और चित्रा बंबे में उस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एसीपी नितिन सिंह ने बताया कि गौरव के हत्या के बाद रिंकी और सात अन्य के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 323 (चोट पहुंचाना), 328, 504, 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से रिंकी भाग रही थी. हमने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. रिंकी ने गौरव को अपने साथ भागने के बहाने दादरी के पास बुलाया था. गौरव उस पर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह इसके लिए बहुत उत्सुक नहीं थी. वहीं पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि रिंकी ने कथित तौर पर खाने में सल्फास मिलाकर गौरव को खिलाया और उसकी हत्या की.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

