Greater Noida: ग्रेटर नोएडा कि सोसाइटियों से बीते कई दिनों से आवारा कुत्तों के काटने के मामले सामने आने लगे हैं. 8 अगस्त को ग्रेटर नोएडा की पाम ओलंबिया सोसाइटी में जहां महिला को एक आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया था, उसके बाद बीते 2 दिनों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्यूजन होम्स सोसाइटी में एक आवारा कुत्ते ने 15 लोगों को काट लिया. कुत्ते के काटने से सोसाइटी में डर का माहौल छा गया. इन 15 लोगों में सोसायटी में रहने वाले बच्चे बुजुर्ग महिला और मेंटेनेंस टीम के लोग शामिल हैं.
पकड़कर ले गई प्राधिकरण की टीम
फ्यूजन होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने लोगों पर बुरी तरह हमला किया, जिसमें 1 महिला काफी ज्यादा जख्मी भी हो गई. कुत्ते के काटने से महिला के हाथ की कलाई का मांस तक बाहर आ गया. इस हमले के बाद लोगों ने पहले तो कुत्ते को खुद पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह लोगों की पकड़ में नहीं आया. इसके बाद इस घटना कि शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को की गई, इसके बाद प्राधिकरण की टीम ने कड़ी मशक्कत करके कुत्ते को पकड़ लिया और अपने साथ ले कर गई.
10 लोगों पर कुत्ते ने किया हमला
सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि, उनकी सोसाइटी में कई लावारिस कुत्ते हैं, शनिवार कि शाम उनकी सोसाइटी में एक बच्चे और बुजुर्ग पर कुत्ते ने हमला कर दिया. यह हमला शाम के करीब 7 बजे किया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चे और बुजुर्ग को बचाया. वहीं 2 और लोग कुत्ते के हमले का शिकार हो गए. सोसायटी इस हमले के आतंक से उबरी ही थी कि अगली सुबह सोसाइटी के 10 लोगों पर कुत्ते ने हमला कर दिया.
कुत्ते ने 15 लोगों को काटा
सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर टहलने निकले तब कुत्ते ने फिर हमला कर दिया जिसमें एक महिला के हाथ को तो उसने इतनी जोर से पकड़ लिया कि महिला के हाथ से मांस तक बाहर आ गया. इतना ही नहीं आवारा कुत्ते ने सफाई कर्मचारी और गाड़ी साफ करने वाले लड़के को भी काट लिया सोसाइटी निवासियों की माने तो उसने कुल मिलाकर 15 लोगों को काटा है.
सोसाइटी निवासियों को अब मिली राहत
शनिवार को कुत्ते के आतंक के बाद लोगों ने इसकी शिकायत मेंटेनेंस टीम को की थी, लेकिन कोई खास एक्शन नहीं लिया गया लेकिन रविवार को इसपर एक्शन लेते हुए मेंटेनेंस टीम और सोसाइटी वालों ने कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की पकड़ में नहीं आया. जिसके बाद इस घटना की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को की गई, प्राधिकरण की टीम सोसाइटी में पहुंची और करीब दो ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आवारा कुत्ते को पकड़कर अपने साथ लेकर गई. कुत्ते के पकड़ने के बाद सोसाइटी निवासियों ने राहत की सांस ली.