(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्रेटर नोएडा में बिल्डर पर गाज! गंदे पानी को लेकर लगा 5 करोड़ रुपये का जुर्माना
Supertech Eco Village News: सुपरटेक इको विलेज-2 में रहने वाले सैकड़ों लोगों को गंदा पानी पिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बिल्डर पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना ठोका है.
Supertech Eco Village Builder Fined: ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक इको विलेज के बिल्डर पर गाज गिरी है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने गंदा पानी सप्लाई करने के मामले में 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुपरटेक इको विलेज-2 के 200 से अधिक निवासी इस महीने की शुरुआत में दूषित पानी पीने के बाद बीमार पड़ गए थे.
गंदे पानी की वजह से सबसे अधिक प्रभावित बच्चे हुए और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. यहां रहने वाले लोगों ने दूषित पानी के लिए सोसायटी में खराब सफाई वाले पानी के टैंकों को जिम्मेदार ठहराया और जल्द ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. पानी के नमूने लेकर जांच शुरू की.
सुपरटेक इको विलेज के बिल्डर पर क्यों लगा जुर्माना?
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अब बिल्डर पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना ठोका है. अधिकारियों ने बताया कि यह जुर्माना सोसायटी में रहने वाले निवासियों की सुरक्षा को 'नजरअंदाज' करने और दूषित पानी की आपूर्ति करने के आरोप में लगाया गया है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और सभी सोसायटिज में पानी की नियमित जांच की जाएगी.
मामले का कैसे हुआ खुलासा?
यह मामला तब सामने आया जब यहां रहने वाले लोग एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पानी की कमी को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान यहां रहने वाले एक परिवार ने बताया कि उसके बच्चे को दस्त और उल्टी हुई है. इसके तुरंत बाद एक अन्य निवासी ने अपने बच्चे में समान लक्षणों की सूचना दी. इसी तरह से कई लोगों ने अपने अनुभव साझे किए और ये स्पष्ट हुआ कि पानी की वजह से सैकड़ों लोग बीमार हुए हैं.
लोगों ने अपनी राय रखी कि इसका कारण जल प्रदूषण हो सकता है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही सोसायटी की पानी की टंकियों को साफ किया गया था. सोसायटी के मार्ट में एक स्थानीय डॉक्टर, जिनसे कई परिवारों ने संपर्क किया था. उन्होंने संक्रमण की पुष्टि की. स्थानीय प्रशासन की टीमें जल्द ही निरीक्षण के लिए और शिकायतों का समाधान करने के लिए सोसायटी में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:
Noida Firing: नोएडा के गार्डन गैलरिया में बवाल, दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी, तीन गिरफ्तार