Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उद्यान विभाग को चेतवानी दी है. इस चेतवानी में साफ कहा गया है की शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए अब 15 दिन के अंदर ग्रेटर नोएडा में जितने पार्क हैं, रोड साइड में जितनी भी ग्रीनरी है, ग्रीन बेल्ट और हरियाली से जुड़ी हर चीज को दुरुस्त करना होगा. दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अपना पद संभालते ही हरियाली को बढ़ाने की बात कही थी. जिसके बाद अब सीईओ ने उद्यान विभाग को चेतवानी दे दी है.


15 दिनों के दिन बाद होगी चेकिंग


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उद्यान विभाग को 15 दिन का वक्त दिया है. इसके बाद सीनियर अफसर पूरे शहर का निरीक्षण करेंगे. अगर कहीं किसी तरह की कोई खामी मिली तो ठेकेदारों के बॉन्ड निरस्त किए जाएंगे और साथ में इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही एक्शन लेते हुए भारी-भरकम पेनल्टी भी लगाई जाएगी. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई जाएगी की जाएगी.


New Delhi: देश के प्रतिष्ठित प्रगति मैदान का ढांचा तैयार करने वाले मशहूर इंजीनियर महेंद्र राज का 97 साल की उम्र में निधन


दिए ये निर्देश


दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ  सुरेन्द्र सिंह ने प्रोजेक्ट और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए कि ग्रेटर नोएडा में हरियाली को 2 हफ्ते के अंदर दुरुस्त किया जाए, अगर कहीं भी पेड़, घास वगेरह सूखे मिले तो तुरंत ठेकेदार पर और उस कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाए.


होगी कड़ी कार्रवाई


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया की अब 15 दिनों के बाद जितने भी सीनियर अधिकारी हैं वो शहर का निरीक्षण करेंगे. सबको अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण करने का जिम्मा दिया जाएगा. इसके अलावा वो खुद भी फील्ड में जाकर हरियाली और रखरखाव कार्यों का जायजा लेंगे. कहीं भी खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली में MCD की कार्रवाई पर बीजेपी का AAP और कांग्रेस पर हमला, आदेश गुप्ता बोले- बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो