Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले दंपत्ति प्रवीण शर्मा और उनकी पत्नी स्विट्जरलैंड (Switzerland) घूमने गए थे लेकिन अबू धाबी पुलिस (Abu Dhabi Police) ने दंपत्ति को वहां रोक लिया. अबू धाबी पुलिस का दावा है कि प्रवीण की शक्ल एक क्रिमिनल से मिलती है, जिसके बाद प्रवीण को हिरासत में ले लिया गया और उनकी पत्नी को वापस भारत (India) भेज दिया है. पिछले 48 घंटे से परिवार का प्रवीण से कोई संपर्क भी नहीं हो पाया है. पीड़ित परिवार ने अब डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY) से इसकी शिकायत की है. डीएम ने इस बाबत विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. 


प्रवीण शर्मा की पत्नी कृष्णा जो उस वक्त उनके साथ थीं का कहना है कि हमें स्विटजरलैंड जाना था. यहां से हम आबूधाबी गए, जैसे ही हमारा प्लेन वहां रुका तो अनाउंसमेंट हुई प्रवीण कुमार बाहर आ जाओ. इसके बाद एक बार फिर अनाउंसमेंट हुई. जिसके बाद जब हम बाहर निकले और पूछा कि क्या बात है, तो उन्होंने कहा कि तुम्हें हमारे साथ चलना होगा. जब हमने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि तुम्हारा चेहरा किसी से मिल रहा है. इसलिए तुम्हें हमारे साथ चलना होगा. इसके बाद हम दोनों उनके साथ चले गए. वहां जाकर पुलिस ने हमारे पासपोर्ट ले लिए और अंदर जाकर पता नहीं क्या जांच की. 


कृष्णा ने बताया कि कुछ देकर बाद वो प्रवीण शर्मा को भी अंदर ले गए, थोड़ी देर बाद जब वो बाहर आए तो मैंने पूछा कि क्या बात थी तो उन्होंने बताया कि मेरी आंखे चैक करनी थी. दो घंटे बाद उन्होंने हमें छोड़ दिया और हम वापस आ गए. इसके बाद जैसे ही हम एयरपोर्ट से निकलने लगे वहां पर लगी मशीन ने फिर आवाज की, जिसके बाद हमें वहीं रोक दिया गया. उन्होंने मुझे पासपोर्ट दिया और कहा की तुम जाओ. इसके बाद उन्होंने प्रवीण से कहा कि उनका चेहरा किसी से मिल रहा है इसलिए तुम्हें हमारे साथ चलना होगा. तुम्हारी जांच की जाएगी. कृष्णा ने सरकार से अपील की कि मेरे पति बेगुनाह है. उन्हें किसी भी तरह वापस लाया जाए. 


पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई गुहार


पीड़ित परिवार ने अब इस मामले को लेकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई से गुहार लगाई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि हमीरपुर गांव के प्रवीण शर्मा के परिवार को अबू धाबी पुलिस ने डीटेन किया है. ये जानकारी परिवार के लोगों ने मुझसे मिलकर दी है. परिवार के मुताबिक वो बाहर घूमने जा रहे थे. उन्हें अबू धाबी से फ्लाइट चेंज करनी थी लेकिन वहां की पुलिस ने इनको डीटेन किया है. प्रवीण शर्मा का चेहरा किसी और से मिलने की वजह से उन्हें आइडेंटिफाई किया गया है.


डीएम ने कहा कि इस मामले में लोकल पुलिस से भी पड़ताल कराई जा रही है और प्रवीण शर्मा का चरित्र सत्यापन भी कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, गृह विभाग और दूतावास में परिवार के आवेदन को दिया गया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई को अग्रसर किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


महोबा के व्यापारी की हत्या के आरोप में मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में सरेंडर किया, 2 साल पहले हुए थे सस्पेंड