Greater Noida News: मोमोज खाने के चक्कर में 3 लोगों को थाने जाना पड़ गया. मोमोज की लड़ाई में दुकानदार, ग्राहक और पुलिस तीनों शामिल हो गए. पूरा विवाद मोमोज खाने से शुरू हुआ. मोमोज खाने पहुंचे 3 युवकों का दुकानदार से वेज और नॉन वेज परोसने पर विवाद हो गया. विवाद ने देखते देखते मारपीट का रूप ले लिया. ग्राहकों और दुकानदार के बीच हुए संघर्ष में कुल 3 लोग घायल हो गए.


मोमोज के कारण कैसे हुआ विवाद?
घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र की है. यथार्थ अस्पताल के सामने मोमोज की एक दुकान पर रबूपुरा निवासी तीन लड़के कपिल, विक्की और रिंकू मोमोज खाने पहुंचे थे. तीनों ने दुकानदार से वेज मोमोज मांगा लेकिन दुकानदार ने नॉन वेज मोमोज परोस दिया. नॉन वेज मोमोज मिलने से तीनों युवकों का गुस्सा भड़क उठा. ग्राहकों ने आपत्ति जताते हुए नॉन वेज मोमोज परोसने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मना करने के बावजूद नॉन मोमोज मिला. मोमोज के विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. घटना में मोमोज खाने वाले तीनों ग्राहक घायल हो गए.


Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी, जानें- कब से बढ़ेगी गर्मी


पुलिस ने मामले को करवाया शांत
बीटा 2 कोतवाली के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस के पास कुल 4 लोगों में तीन ग्राहक और एक दुकानदार पहुंचे थे. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मोमोज बेचने वाले और बाकी अन्य के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन बाद में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया गया.


Gurgaon Vegetable Market: गुडगांव में चोरों ने सब्जी मंडी को बनाया निशाना, लगभग 55 हजार की सब्जी चोरी कर हुए गुल