Noida Crime News Today: ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी से एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक 1 की टीम, एसीपी, लॉ एंड ऑर्डर डीसीपी और एडिशनल डीसीपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि स्टाफ क्वार्टर में महिला अपने पति और सास के साथ रहती थी. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. 


बताया जा रहा है कि महिला का शव इसी फ्लैट की पानी की टंकी से बरामद हुआ है. एसीपी लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीणा ने बताया कि पीआरवी कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एम छात्रावास की छत पर बने सीमेंट के पानी के टैंक में एक महिला का शव मिला है. सूचना पर थाना ईकोटेक-1 पुलिस के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उनके पड़ोसियों से बात की है और उस व्यक्ति और उसकी मां का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.


पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, महिला का पति जिम्स अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और वह अपनी पत्नी और मां के साथ इस फ्लैट में रह रहा था. आस पास के लोगों ने बताया कि सोमवार रात तीन बजे तक पति, पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उनका कहना है कि इनके बीच अक्सर आपस में झगड़ा होता रहता था. वहीं महिला के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.



Saurabh Bharadwaj: दिल्ली में बढ़ते क्राइम पर सौरभ भारद्वाज का LG पर हमला, 'अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के बदले...'