Greater Noida: लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर महिला ने किया विरोध, युवक ने की गाली गलौज, Video Viral
Noida News: ग्रेटर नोएडा की जेपी अमन सोसायटी में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर दो लोगों के बीच बहस हो गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
![Greater Noida: लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर महिला ने किया विरोध, युवक ने की गाली गलौज, Video Viral Greater Noida woman opposing taking the dog in the lift, young man abused her video viral ANN Greater Noida: लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर महिला ने किया विरोध, युवक ने की गाली गलौज, Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/ecdd663068ecd1d30dcd03d913b4e40d1662732728699129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पालतू कुत्तों की वजह से झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर 151 की जेपी अमन (JP Aman) सोसायटी से आया है. जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक पालतू डॉग ओनर अपने कुत्ते को लिफ्ट में ले जा रहा है. जिसका विरोध एक महिला ने किया तो उस शख्स ने उस महिला के साथ गाली गलौज की. वायरल वीडियो में भी दिख रहा है कि कैसे वो शख्स महिला को गालियां दे रहा है.
महिला ने किया कुत्ते का विरोध
आपको बता दें कि कल शाम को जेपी अमन सोसायटी के टॉवर 8 के 17वी मंजिल पर रहने वाली अपर्णा जैन अपने दो बच्चों के साथ अपने घर जा रही थी तभी टॉवर के लिफ्ट के पास आरोपी अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में जा रहा था तभी महिला ने कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने का विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की गई. महिला नोएडा के एक पॉश स्कूल जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में शिक्षिका हैं.
Watch: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने पर भिड़ीं दो महिलाएं, बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा कि आरोपी शुभाग राय अपनी दोस्त तराना सिंह के साथ जेपी अमन सोसायटी के टॉवर 8 के 17वी मंजिल में रहता है. आरोपी की साथी तराना सिंह से एबीपी न्यूज ने बात की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में मेरे साथी ने कोई गाली नहीं दी है. बल्कि वो महिला जिसने ये वीडियो बनाया है वो हमें हरास करती हैं. मैं इस सोसायटी की निवासी हूं और मेरा पालतू कुत्ता सोसायटी में रजिस्टर्ड हैं तो हम अपने कुत्ते को लिफ्ट में क्यों नहीं ले सकते हैं. कोई भी नियम हमें ऐसा करने से नहीं रोकता है. मेरे साथी का बात करने का लहजा भले ही थोड़ा गलत था लेकिन उसने महिला के साथ गाली गलौज नहीं की थी.
एबीपी न्यूज ने पीड़ित महिला के पति नीरज जैन से भी बात की, जोकि दिल्ली के एक बैंक में काम करते हैं. जिनका कहना है कि उन्होंने अभी तक पुलिस से इस मामले की औपचारिक शिकायत नहीं की है और ना ही उनका कोई शिकायत करने का मन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)