Greater Noida News: होली का त्योहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. होलिका दहन और होली खेलने के लिए लोगों को सड़कों पर गंदगी ना दिखे और होली के बाद जो सड़कों पर कई जगह गंदगी भी नजर आने लगती है. इसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा में दो दिन का विशेष सफाई अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत प्राधिकरण होलिका दहन वाली जगहों की पहचान करके उसके आसपास सफाई करेगी.


गंदगी पाए जाने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना


ग्रेटर नोएडा साफ सुथरा रहे इसके लिए प्राधिकरण ने अपने सभी कॉन्ट्रैक्टरों को चेतावनी दी है कि अगर कहीं पर गंदगी की शिकायत मिली तो उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए  ग्रेटर नोएडा को नौ अलग-अलग जोन में बांटते हुए सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. 33 सुपरवाइजर भी इस काम में लगाए गए हैं. 1000 सफाईकर्मी ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों  और गांवों को चमकाने में लगे हैं. जहां पर होलिका दहन कार्यक्रम होना था, उन जगहों को सफाई कराई गई है और पतझड़ के मौसम को देखते हुए सड़कों के किनारे पड़ीं पेड़ों की पत्तियों को उठाकर प्रोसेसिंग प्लांट पर ले जाया गया.





वेबसाइट कर मिलेगी सफाई निरीक्षकों के नंबर


शहर में सफाई बनी रहे इसके लिए प्राधिकरण ने अपने दो प्रबंधकों  को भी काम पर लगाया है. साथ ही सुपरवाइजरों और सफाई निरीक्षकों के नाम और नंबरों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. अगर लोगों को कहीं गंदगी दिखे तो उन नंबरों पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं. प्राधिकरण ने सभी छह कॉन्ट्रैक्टरों को चेतावनी दी है कि अगर कहीं से गंदगी की शिकायत मिली तो 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि यह अभियान होली के बाद भी चलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP: दलितों के गढ़ आगरा में BJP ने किया BSP का सफाया, ऐसे लगाई दलित वोट बैंक में बड़ी सेंध


CM Yogi Oath Ceremony: 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ लेंगे सीएम पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट को लेकर आई ये खबर