Delhi News: दिल्ली यातायात पुलिस ने एक जीवित हृदय को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से एम्स अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हरित गलियारा बनाया. अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ से कल शाम चार बजकर 20 मिनट पर हवाई मार्ग से हृदय लाया गया. इसे दिल्ली हवाई अड्डे से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल तक 16 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए महज 20 मिनट में पहुंचा दिया गया.
इस दूरी को तय करने में लगता है एक घंटा
अधिकारियों ने बताया कि एम्स के ‘ओर्गेन रीट्रिवल बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन’ (ओआरबीओ) विभाग के प्रमुख से सूचना मिली थी कि आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से एम्स अस्पताल तक हृदय को ले जाने के लिए हरित गलियारा बनाया जाए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस ने तेज गति से वाहन की आवाजाही के लिए हरित गलियारा बनाते हुए 20 मिनट में हृदय को अस्पताल में पहुंचा दिया। सामान्य मार्ग से इस दूरी को तय करने में तकरीबन एक घंटा लगता है.
यातयात पुलिस के इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है. ये एक काबिल-ए-तारीफ कदम है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली पहुंची राजस्थान की सियासी सरगर्मी, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने क्या कहा?