Delhi GTB Hospital Firing Case: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मरीज रियाजुद्दीन की हत्या के तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी की पहुंच से दूर है. इस मामले दिल्ली पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी भूमिका मुख्य आरोपी को सिर्फ साजो सामान मुहैया कराना था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (16 जुलाई) को बताया है कि जेल में बंद हाशिम बाबा का एक दुश्मन हमलावरों का असल निशाना हो सकता है. 


दरअसल, 14 जुलाई को हमलावरों ने गुरु तेग बहादुर असप्ताल के एक वार्ड में मरीज रियाजुद्दीन की हत्या कर दी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीमें कई जगह दबिश देने के बाद मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. 


वसीम है हाशिम बाबा का दुश्मन!


दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार हमलावर वसीम (33) की हत्या करने गए थे. वसीम पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसने कुछ महीने पहले गैंगवार के चलते हाशिम बाबा को धमकी दी थी. उसके बाद हाशिम बाबा के करीबी सहयोगी फहीम ने हत्या की योजना बनाई और अन्य आरोपियों को सिखाकर अस्पताल में घटना को अंजाम देने के लिए भेजा था. 


फहीम ने हमलावरों को बताया था कि कैसे अस्पताल में घुसना है और अपराध को अंजाम देने के बाद कैसे बाहर निकलना है. पुलिस ने बताया कि हमलावर रविवार को अस्पताल में घुसे और गलत पहचान के कारण 32 वर्षीय रियाजुद्दीन की हत्या कर दी.


इन इलाकों में पुलिस ने की छापेमारी 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक हमलावरों पर हाशिम बाबा के गिरोह का सदस्य होने का संदेह है. शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए दिल्ली में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं. अभी तक हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पांच लोग अभी भी फरार हैं. 


जांच में जुटी दिल्ली पुलिस टीमों ने फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लोनी, ओखला, बाबरपुर, चौहान बांगर और दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की है. पुलिस अभी मुख्य आरोपी की पहुंच से दूर है.  


गिरफ्तार आरोपियों ने नहीं चलाई गोली


जीटीबी हॉस्पिटल फायरिंग मामले में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों ने रविवार शाम को हुई घटना में गोली नहीं चलाई बल्कि मुख्य आरोपी को साजो-सामान मुहैया कराने में सहायता प्रदान की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लोनी के रहने वाले फैज (20) और दिल्ली के चौहान बांगर इलाके के रहने वाले फरहान के रूप में हुई है.


AAP के साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? देवेंद्र यादव के बयान से किसकी बढ़ने वाली है टेंशन