Gujarat Politics: आम आदमी पार्टी (Aaam Aadmi Party) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुजरात में पार्टी के दफ्तर पर छापा मारे जाने का दावा किया. उन्होंने कहा- भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट इतनी बढ़ गई कि कल गुजरात में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर छापा मार दिया.
संसद सदस्य ने कहा-पिछले कुछ महीनों से लगातार एक के बाद आम आदमी पार्टी पर हमले किए जा रहे हैं. कभी स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल देते हैं. कभी डिप्टी सीएम पर सीबीआई का छापा कभी सीएम के साथ जांच.
उन्होंने कहा- इसका कारण ये है कि पिछले दिनों जो सर्वे गुजरात के अंदर आये हैं उसके अंदर आम आदमी पार्टी गुजरात में इस समय दूसरे नंबर की पार्टी है. आप नेता ने कहा कि लोकप्रियता जिस तरह बढ़ रही है कि बहुत जल्द ही आम आदमी पार्टी एक नंबर पर होगी.
पुलिस ने आज फिर छापेमारी शुरू कर दी- संजय सिंह
संसद सदस्य ने दावा किया- गारंटी कार्ड भरने के लिए लोगों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं. लोकतंत्र में चुनाव लड़िये जो भी फैसला होगा चुनाव मैदान में होगा. संजय सिंह ने कहा कि गुजरात के अंदर जब कुछ नहीं मिला तो बोलकर गए फिर आएंगे. सुबह पुलिस ने मना कर दिया कि हमने कोई रेड नहीं मारा. और आज फिर छापेमारी शुरू कर दी. जिस वक्त मैं आपसे बात कर रहा हूं वहां छापेमारी चल रही है.
इसके अलावा ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले पर वाराणसी की जिला अदालत के निर्णय पर संजय सिंह ने कहा कि अभी मैंने कोई आदेश देखा नहीं है. मैं पहले आदेश देख लूं तभी कुछ कहना सही रहेगा.
मनीष सिसोदिया ने किया था ये दावा
इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि गुजरात पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकी दी है. उन्होंने कहा - "जैसे ही अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे, पुलिस हमारे अहमदाबाद दफ्तर रेड करने पहुंच गई.2 घंटे की तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला."
सिसोदिया ने दावा किया - "ये आधिकारिक छापा नहीं था. कोई सर्च वारंट नहीं था." AAP नेता ने आरोप लगाया कि "जाते-जाते धमकी देकर गए हैं - ये गुजरात है, यहां बीजेपी का शासन है, ऐसे नहीं चलता है.."