Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मौलाना (Maulvi) से जबरन 'जय श्रीराम' (Jai Shri Ram) का नारा लगवाने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि उसने मौलाना की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी पड़ोसी हैं और मौलाना गुरुग्राम के सेक्टर 40 में जुमे की नमाज पढ़ाते हैं. मौलाना इमाम अब्दुल हसीब की शिकायत के मुताबिक, शुक्रवार को रात 11 बजे किसी निजी काम से सेक्टर 39 जा रहे थे, इसी दौरान दो लोगों ने उनका पीछा किया.
शिकायतकर्ता का कहना है कि दोनों ने उनसे जुमे की नमाज नहीं पढ़ाने को कहा. उन्होंने गाली गलौच की और बात नहीं मानने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी. मौलाना ने आरोप लगाया, "कुछ देर तक गाली गलौच और धमकी का सिलसिला चलता रहा, फिर उन्होंने मुझसे जबरन जय श्रीराम बोलने को कहा. जिंदगी की खातिर मैंने उनके बोले हुए शब्द दोहराए." इस घटना से मौलाना बुरी तरह डर गए हैं. उनका कहना है कि मालूम नहीं ऐसे शरारती तत्व कब उनको और उनके परिवार पर हमला कर दें. मौलाना ने अपनी शिकायत सदर पुलिस स्टेशन को दी.
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अमन यादव ने बताया कि दोनों आरोपी मौलाना के पड़ोस में रहते हैं, उनमें से एक की पहचान दीपक सैनी के रूप में हुई है. मौलाना की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.