Gurgaon Vegetable Market: गुडगांव में चोरों ने सब्जी मंडी को बनाया निशाना, लगभग 55 हजार की सब्जी चोरी कर हुए गुल
Haryana News: खांडसा सब्जी बाजार में एक दुकान से 35 क्रेट से ज्यादा टमाटर, 500 किलो नींबू और 300 किलों से ज्यादा शिमला मिर्च चोरी हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है
Gurgaon News: गुड़गांव (Gurgaon) के खांडसा सब्जी बाजार (Khandsa Vegetable Market) में कथित तौर पर एक दुकान से 35 क्रेट से ज्यादा टमाटर (Tomato), 500 किलो नींबू (Lemon) और 300 किलों से ज्यादा शिमला मिर्च (Shimla Mirch) चोरी हो गए हैं जिसकी जानकारी पुलिस(Gurgaon Police) ने दी. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात की है
क्या है पूरा मामला?
जिस दुकान पर चोरी हुए उस दुकान के मालिक संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने बताया कि उसने बुधवार की रात दुकान पर ये सब सब्जियां रखी थी. हमें 50,000 रुपये से 55,000 रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. ”
Haryana News: अनिल विज ने ट्रकों को रोक कटवाया चालान, हाईवे पर एक्शन मोड में दिखे गृहमंत्री
पुलिस के मुताबिक “जांच में पाया गया है कि चार आरोपी एक कार में आए थे. एक कार में बैठा रहा तो उसके तीन साथियों ने सब्जी शेड से कार में लादी और फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है."
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने कहा कि शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन(Shivaji Nagar Police Station) में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. थोक खंडसा मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है, टमाटर की एक बोरी जो कुछ समय पहले 600 रुपये में बिक रही थी, अब 1,200 रुपये में आ रही है.
Disproportionate Assets Case: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 4 संपत्तियां भी होंगी ज़ब्त