Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पैरेंट्स ने बेटी के लिए दान किया लीवर और किडनी, 16 घंटे चला ऑपरेशन
Gurugram: गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में कश्मीर के रहने वाले एक माता-पिता ने अपनी बेटी को किडनी व लीवर डोनेट किया है. 39 साल की एक महिला जेनेटिक बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी.
![Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पैरेंट्स ने बेटी के लिए दान किया लीवर और किडनी, 16 घंटे चला ऑपरेशन gurgaon parents from kashmir donate liver and kidney to ill daughter to save her life Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पैरेंट्स ने बेटी के लिए दान किया लीवर और किडनी, 16 घंटे चला ऑपरेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/49983f82096e0692fdc7b2557bf944b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parents Donate Organs To Daughter: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से खबर सामने आई है जिसने मां और बच्चे के दुनिया के सबसे गहरे रिश्ते को साबित कर दिया है. यहां पर एक माता-पिता ने जान जोखिम में डालकर अपनी बेटी को लीवर-किडनी देकर नया जीवन दे दिया है. वृद्ध मां ने बेटी को लीवर का टुकड़ा दिया तो पिता ने एक किडनी देकर जान बचाई.
बता दें कि यह मामला गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल का है. जहां जम्मू-कश्मीर की रहने वाली 39 साल की एक महिला दुर्लभ जेनेटिक बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी. महिला के लीवर में समस्या के चलते किडनी फेल हो गई. कश्मीर के रहने वाले एक माता-पिता ने अपनी बेटी को किडनी व लीवर डोनेट करके उम्र के इस पड़ाव पर एक बार फिर से माता-पिता होने का फर्ज अदा किया है. डॉक्टरों के लिए यह बड़ी चुनौती थी. दोनों अंगों का एक साथ ट्रांसप्लांट और बुजुर्गों से अंग लेना काफी मुश्किल काम था. जानकारों की मानें तो आम तौर पर एक अंग ट्रांसप्लांट की तुलना में दो अंग ट्रांसप्लांट कठिन है. इसमें रोगियों की मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा है. फिर भी यहां पीड़ुत महिला के दोनों अंग ट्रांसप्लांट किए गए.
जेनेटिक बीमारी से पीड़ित थी महिला
जानकारी के अनुसार कश्मीर घाटी के सोपोर की रहने वाली 39 वर्षीय महिला मरीज को लगातार सिर दर्द और उल्टी होती थी. शुरुआत में यह पता लगाना मुश्किल था कि समस्या क्या है. जांच के बाद पता चला कि वह जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है. महिला मरीज के माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी के लिए वे कुछ भी करने को तैयार थे. उसकी जान बचाना ही उनके जीवन का मकसद था क्योंकि अपनी आंखों के आगे वे बेटी को बीमारी से जूझते नहीं देख सकते थे. ऐसे में उन्होंने किडनी और लीवर बेटी को डोनेट करने का निर्णय लिया. जानकारी के अनुसार आर्टेमिस अस्पताल में 16 घंटे की चुनौतीपूर्ण सर्जरी करके महिला की किडनी व लीवर का ट्रांसप्लांट किया गया. ऑपरेशन सफल रहने के बाद माता-पिता और बेटी काफी खुश थे.
यह भी पढ़ें-
प्राइवेट फर्म ने सरकारी अधिकारियों की संपत्ति खाली कराने के लिए भेजे बाउंसर, SC ने जताई हैरानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)