गुरुग्राम: गौ तस्करों पर आरोप, पीछा करने पर गौ रक्षकों पर किया पथराव
Gurugram Crime News: गुरुग्राम में कथित गोरक्षकों का दावा है कि जब उन्होंने पुलिस को फोन किया तो वह सीमा विवाद में उलझी रही और देर से पहुंची.
![गुरुग्राम: गौ तस्करों पर आरोप, पीछा करने पर गौ रक्षकों पर किया पथराव gurgram smugglers start throwing cows on road as being chased by cow protector ann गुरुग्राम: गौ तस्करों पर आरोप, पीछा करने पर गौ रक्षकों पर किया पथराव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/e1393bce0079beb7f2e29b1e9ab39a001696102052357124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: गुरुग्राम (Gurugram) में गौ तस्करों और कथित गौ रक्षकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि गौ रक्षकों ने जब सूचना मिलने पर गौ तस्करों का पीछा किया तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया.
आरोप है कि पीछा करने के दौरान गौ रक्षकों की गाड़ी पर पथराव किया गया. फंसता देख गौ तस्करों ने गाड़ी से गोवंश को सड़कों पर फेंक दिया. इसके बाद सोहना के गांव गड़ी मुरली और अभयपुर के बीच वो अपनी गाड़ी को छोड़ भाग गए.
गौ रक्षक बजरंग दल से जुड़े थे. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. लोगों का आरोप है कि कंट्रोल रूम में फोन करने के बाद करीब 2 घंटे तक भोंडसी और सोहना सदर थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही.
हालांकि बाद में सोहना सदर थाना पुलिस ने इसमें कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने आरोपों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली घटना नहीं है जब गुरुग्राम में गौ तस्कर और गौ रक्षक आमने-सामने आए हैं. इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. बीते मई में पांच बदमाश चार गायों को ले जा रहे थे जिन्हें गौ रक्षकों ने रोकने की कोशिश की थी. तब उनपर तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. अपने आप को घिरा देखने पर वे गाड़ी सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली देहात के लोग CM-LG आवास के घेराव बाद जंतर-मंतर पर करेंगे महापंचायत, जानें क्या है वजह?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)