Farmers Protest: प्रदर्शनरत किसानों की शेष मांगों पर सरकार के साथ संवाद के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति ने बुधवार को कहा कि किसान संघ एक प्रस्ताव को लेकर आशावान है और उस पर आगे बढ़ रहा है. यहां समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने केंद्र से मिले एक नए प्रस्ताव पर चर्चा की है. एक अन्य किसान नेता गुरनाम सिंह चडूनी ने कहा, ‘‘सरकार के नए प्रस्ताव पर अंतिम फैसला सिंघू बॉर्डर पर एसकेएम की बैठक के दौरान लिया जाएगा.’’एसकेएम का इस पर फैसला लेने के लिए बुधवार को सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर एक अहम बैठक करने का कार्यक्रम है कि प्रदर्शनरत किसानों को सरकार के नए प्रस्ताव के बाद अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए या नहीं.


किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा, "आज हमारी 5 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई. कल सरकार को कुछ सवाल भेजे गए थे और आज हमें उनका संशोधित ड्राफ्ट मिला, हम इसी की समीक्षा कर रहे ​थे. संयुक्त किसान मोर्चा की 2 बजे बैठक है जो फैसला निकला है, हम बैठक में उसकी चर्चा करेंगे."




मकुदमे वापस लेने पर स्पष्टीकरण
एसकेएम ने मंगलवार को कहा था कि उसने आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध करने वाले सरकार के प्रस्ताव का जवाब दिया है, जिसमें कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसमें किसानों पर दर्ज ‘‘फर्जी’’ मामले वापस लेने के लिये पूर्व शर्त पर भी स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि किसान पिछले एक साल  से कृषि कानून वापस लेने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीएम पिछले महीने तीनों कृषि कानून वापल ले लिया था.


ये भी पढें


CDS General Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल जनरल बिपिन रावत, जानिए कितना शानदार है गढ़वाल में जन्में रावत का मिलिट्री करियर


Yogi Adityanath और Arvind Kejriwal में किसकी सैलरी है ज्यादा? कौन है सबसे महंगा CM? जानिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सैलरी