(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को लेकर गाइडलाइंस जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
Delhi News: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर दिल्ली में नगर कीर्तन निकाला जाएगा. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और इसके अनुसार ही आवागमन की योजना बनाने की सलाह दी है.
Delhi Traffic Police Advisory on Guru Gobind Singh Birth Anniversary: 1 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर दिल्ली में नगर कीर्तन निकाला जाएगा. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए एडवाइजरी के अनुसार ही लोगों को आवागमन की योजना बनाने की सलाह दी गई है. गौरतलब है कि नए साल को लेकर लोग घरों से बाहर घूमने निकलेंगे. ऐसे में लोगों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी को घरों से बाहर निकलने से पहले जरूर देख लेनी चाहिए, नहीं तो रास्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ कम करने के लिए रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. बयान में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
इंडिया गेट के पास भी सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम
वहीं दिल्ली पुलिस ने यातायात -वाहनों और पैदल यात्रियों दोनों को नियंत्रित करने के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा और उनका मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. पर्यटकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग क्षेत्र की कमी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली के स्कूल में 8 साल के बच्चे के गुप्तांग को धागे से बांधा, दूसरे क्लास के छात्रों पर आरोप