गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से इस बारे में विस्तृत जानकारी भी पा सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. जीजीएसआईपीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 48 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद डायरेक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे और चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति यूनिवर्सिटी स्कूल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स और यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन में होगी. ये जीजीएसआईपीयू यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैम्पस में हैं.


ऑनलाइन होंगे आवेदन –


जीजीएसआईपीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इसके लिए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ipurecruitment.org  


आवेदन करने से पहले सभी नियमों और योग्यता आदि के विषय में विस्तार में जानकारी हासिल कर लें उसके बाद अप्लाई करें. एप्लीकेशन फॉर्म भी ऑनलाइन दिया हुआ है. अगर इन पदों के संबंध में कोई सवाल या परेशानी हो तो इस ईमेल एड्रेस पर मेल करें – recruitment@ipu.ac.in


अन्य सूचनाएं –


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस पढ़ लें. मोटे तौर पर संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


जहां तक बात आयु सीमा की है तो ये यूजीसी के नियमों के अनुसार है. इन पदों के लिए अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको लेवल 10 के हिसाब से महीने के 57,700 रुपए सैलरी दी जाएगी.


अंतिम तारीख –


गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है. लॉगइन पोर्टल पर जाने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाएं. पूरी रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के दौरान यूजीसी की गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी.


इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. विस्तार से जानकारी पाने के लिए ये नोटिस देखें.


यह भी पढ़े:


UKSSSC JE Recruitment 2021: उत्तराखंड में निकले जूनियर इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन और पाएं महीने के एक लाख तक कमाने का मौका 


HPSC Recruitment 2021: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर और फोरमैन के 400 से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई