गुरुग्राम की हवा को साफ करने के लिए हरियाणा सरकार ने अब कमर कस ली है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले गुरुग्राम में 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए अब और सख्ती बरती जाएगी. इसके लिए एक अप्रैल से शहर में अभियान चलाया जाएगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी है. 


आपको बता दें कि नियमों के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन नहीं चलाए जा सकते हैं. इसी नियमों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले दिनों एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. वहीं, इस श्रेणी में आने वाले ऑटो चालकों को अपने ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. इसके लिए शहर में बाकायदा 10 मार्च को कैंप लगाया जाएगा. 


Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया एलान, पंचायत चुनाव होने तक इन कमेटियों के जरिए होंगे विकास कार्य


सीएम ने 10 और 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने और गुरुग्राम में ई-रिक्शा को बढ़ाना देने की भी बात कही. बताते चलें कि गुरुग्राम में ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल अगस्त महीने में परिवर्तन प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. मुख्यमंत्री ने बैठक में इस प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की.  


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साथ ही कहा कि गुरुग्राम में वायु प्रदूषण को कम करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शहर की हवा को स्वच्छ रखने के लिए हमारी सरकार एनजीटी के आदेशों को कड़ाई से लागू करेगी.


यह भी पढ़ें-


IMD Rain Alert: जानें- दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब और कश्मीर में कब होगी भारी बारिश और बर्फबारी