गुरुग्राम में 30 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में वांछित अपराधी विलास लगरपुरिया को आखिरकार दुबई से इंटरपोल ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक संबंधित एजेंसियों द्वारा उसे भारत वापस लाने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. लगरपुरिया नकली पासपोर्ट का उपयोग करके दुबई भाग गया, जिसे उसने गुरुग्राम में अपने सहयोगी के माध्यम से व्यवस्थित किया. इस पासपोर्ट की मदद से लगरपुरिया ने कई देशों की यात्रा की थी.


यहां मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लगरपुरिया के खिलाफ लुक आउट सकरुलर जारी किया था. स्पेशल सेल की एक टीम इंटरपोल के संपर्क में है और दुबई जाने की योजना बना रही है. एक सूत्र ने कहा, "एलओसी के आधार पर, लगरपुरिया को दुबई हवाई अड्डे से पकड़ा गया, गुरुग्राम में 30 करोड़ रुपये की चोरी के पीछे वह मास्टरमाइंड है. उस पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया था. एक अदालत ने उसे भी घोषित अपराधी घोषित किया था.


Gurugram News: गुरुग्राम में दो स्कूल बस की दुर्घटना के बाद सख्त हुई पुलिस, अब उठाया ये बड़ा कदम


चोरी गुरुग्राम के खेरकी दौला इलाके में 5 अगस्त 2021 को हुई थी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात विलास गुलिया इस मामले में शामिल पाए गए. उसे पकड़ लिया गया और जांच के दौरान पता चला कि लगरपुरिया डकैती के पीछे का मास्टरमाइंड था. लगरपुरिया और गुलिया एक ही गांव के हैं और करीबी दोस्त हैं. पुलिस ने अब तक इस संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी एक निजी फर्म में हुई थी, जिसने शुरू में कहा था कि केवल 50 लाख रुपये की चोरी हुई थी. बाद में पाया गया कि यह 30 करोड़ रुपये की चोरी थी. स्पेशल सेल लगरपुरिया को भारत वापस लाने के लिए गृह मंत्रालय के संपर्क में है.


Gurugram News: गुरुग्राम में इतनी शराब दुकानों के पास नहीं हैं आग से बचाव का इंतजाम, अधिकारियों ने कही ये बात