Gurugram: गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर हुई थी कहासुनी, एक साल बाद शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या
Gurugram News: इस घटना में मरने वाले व्यक्ति की पहचान गांव दमदमा निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
![Gurugram: गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर हुई थी कहासुनी, एक साल बाद शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या Gurugram A 30 year old man Murder due to old enmity over a dog Gurugram: गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर हुई थी कहासुनी, एक साल बाद शख्स की पीट-पीटकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/9f4e8278eb8f6c763cc92acedd4657d01666783046770571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर एक साल से अधिक पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीय एक व्यक्ति की गांव के कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह घटना सोहना क्षेत्र के दमदमा गांव में गुरुवार रात हुई, पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव दमदमा निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. मृतक के बड़े भाई भीम सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक गुरुवार की रात एक ग्रामीण ने उसे सूचना दी कि उसके भाई को गांव में कुछ लोग पीट रहे हैं.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
इस घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई भीम सिंह ने कहा, ‘‘जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि संदीप उर्फ सुरजन, आनंद, मनोज और पवन अर्जुन को डंडों और लोहे की रॉड से पीट रहे हैं. मैंने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी मेरे भाई को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे सोहना के एक सिविल अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे गुरुग्राम रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ’’
पुरानी रंजिश के चलते की अर्जुन की हत्या
पुलिस ने कहा कि संदीप उर्फ सुरजन ने पुरानी रंजिश में अर्जुन की हत्या की. पुलिस ने बताया कि सुरजन एक बदमाश है और उस पर हत्या के प्रयास समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं. सोहना सदर पुलिस थाने में शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सोहना सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक जय सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीमें संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)