Coronavirus News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 217 नए केस
Gurugram Corona Case: कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा न्यू गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में बीते पांच दिनों में 915 नए मामले सामने आए.
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है. अब कोरोना यहां के लोगों को डराने लगा है. कोरोना संक्रमण में अचानक आई तेजी के बाद जिला प्रशासन भी सकते में हैं. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में सार्वजनिक स्थानों पर सभी के लिए फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. चिंता की बात यह है कि गुरुग्राम में रविवार को पिछले सात महीने में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 217 नए केस दर्ज किए गए. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 217 मामले सामने आने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 940 हो गई है. इनमें से 14 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
इस मामले में गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को सेक्टर 10 स्थित सिविल हॉस्पिटल, ईएसआई अस्पताल सेक्टर-9ए और सिग्नेचर अस्पताल में मॉक ड्रिल कराई जाएगी. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव और सीएमओ डॉ. विरेन्द्र यादव इस दौरान जिले में कोरोना की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
न्यू गुरुग्राम से आ रहे सबसे ज्यादा मरीज
हरियाणा में सबसे अधिक केस गुरुग्राम में सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम की बात करें तो न्यू गुरुग्राम क्षेत्र से सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. जिले के 70 प्रतिशत मामले न्यू गुरुग्राम से मिल रहे हैं। ओल्ड गुड़गांव की प्राथमिक उपचार केंद्र में बहुत कम केस सामने आए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि लोगों के लिए पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
गुरुग्राम में पिछले 5 दिनों में इस गति से बढ़े कोरोना के मरीज
- पांच अप्रैल को 140 नए केस, 500 एक्टिव केस
- छह अप्रैल को 179 नए केस, 584 एक्टिव केस
- सात अप्रैल को 206 नए केस, 698 एक्टिव केस
- आठ अप्रैल 173 नए केस, 788 एक्टिस केस
- नौ अप्रैल 217 नए केस, 940 एक्टिव केस
यह भी पढ़ें: