(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में प्रदूषण से हाल बेहाल, जानिए कहां कितना पहुंचा AQI, आगे कैसी हो सकती स्थिति
Delhi Pollution Today: दिल्ली में हवा की रफ्तार थमने और मौसम शुष्क होने से पलूशन का स्तर और बढ़ सकता है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर है. दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी अब प्रदूषण का जहर घुल चुका है. पिछले तीन-चार दिन से प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 पर पहुंच गया जो एयर क्वालिटी इंडेक्स में इंसानों के लिए बहुत खराब माना जाता है. इससे पहले रविवार दोपहर को AQI 302 दर्ज किया गया जो सोमवार को बढ़कर AQI 306 पर पहुंच गया. वहीं इससे पहले शनिवार को AQI 173 दर्ज किया गया था.
आज कहां कितना है AQI
राजधानी दिल्ली के अलीपुर में AQI 214 है, आनंद विहार में AQI 256, बवाना में AQI 273, बुरारी में AQI 266, डीटीयू दिल्ली में AQI 158, डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज AQI 235, द्वारका सेक्टर आठ में AQI 254, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 AQI 230, दिलशान गार्डन में AQI 212, जहांगिरपुरी दिल्ली में AQI 275, ज्वाहर लाल नेहरु स्टेडियम दिल्ली में AQI 219, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम के पास AQI 237, मंदिर मार्ग पर AQI 212, मुंडका में AQI 268, एनएसआईटी द्वारका में AQI 245, नजफगढ़ में AQI 219, नरेला में AQI 231, नेहरु नहर AQI 270, ओखला फेज-2 में AQI 233, पड़पड़गढ़ में AQI 243, पंजाबी बाग में AQI 232, पूसा में AQI 222, आरके पुरम में AQI 286, रोहिणी में AQI 193, शादीपुर में AQI 305 विवेक विहार में AQI 233, वजीरपुर में AQI 276 है.
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम की बात करें तो यहां AQI 249 पहुंच चुका है. साथ ही Sector 30 फरीदाबाद में एक्यूआई 164 है. ग्रेटर नोएडा स्थित नॉलेज पार्क- III, ग्रेटर नोएडा में AQI 265, तो नॉलेज पार्क- V, ग्रेटर नोएडा में AQI 268, लोनी, गाजियाबाद में AQI 321 पर पहुंच गया है.
दोबारा बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है AQI
धूप और हवाओं से दिल्ली के वायु प्रदूषण कल के मुकाबले अभी कुछ कमी तो आई है लेकिन मंगलवार को इसका स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच सकता है. वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सीएक्यूएम के आदेश पर ग्रैप-2 लागू किया जा चुका है. प्रदूषण का ग्राफ बढ़ने की वजह से पाबंदियां लागू की गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: जॉब के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी के गैंग का पर्दाफाश, आतंकी संगठन से है संबंध