Gurugram Pollution: गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर चरम सीमा पर, सड़कों पर पानी का छिड़काव, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी
Gurugram Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुग्राम में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. इसकी वजह से गुरुग्राम की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया.
![Gurugram Pollution: गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर चरम सीमा पर, सड़कों पर पानी का छिड़काव, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी Gurugram Air Pollution level reached On peak water sprinkled on roads and Traffic Advisory Issued ANN Gurugram Pollution: गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर चरम सीमा पर, सड़कों पर पानी का छिड़काव, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/4abc39f172de0f4cbdff016429c5ba581699417183725743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रदूषण चरम सीमा पर पहुंच गया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए एहतियात बरत रहा है. धूल न उड़े इसके लिए भी प्रशासन ने जगह-जगह छिड़काव शुरू करवा दिया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए कुछ नए कदम भी उठाए हैं. बुधवार सुबह ही जिला प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है, ताकि धूल न उड़े.
फिलहाल गुरुग्राम के सिविल लाइन इलाके में छिड़काव की प्रक्रिया शुरू की गई है, क्योंकि यहां पर सभी प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं शहर में इतनी धूल मिट्टी उड़ती है. प्रशासन उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
सिविल लाइन एरिया में किया गया पानी का छिड़काव
बुधवार सुबह ही जिला प्रशासन ने नगर परिषद, नगर निगम, एचएसआईडीसी और फायर ब्रिगेड की सभी गाड़ियां धूल पर नियंत्रण रखने के लिए पानी के छिड़काव पर लगा दी. कई दिनों से गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर चरम सीमा पर है. लेकिन प्रशासन को पानी के छिड़काव की याद आ गई है. वह भी सिर्फ सिविल लाइन एरिया जहां पर सभी अधिकारी रहते हैं बाकी शहर का हाल भगवान भरोसे ही है.
बढ़ते प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी
बता दें कि गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी है, ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवता खराब होने के बाद ये फैसला लिया गया है. दिल्ली में हैवी व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल BS 3 पेट्रोल संचालित, BS 4 व्हीकल डीजल वाहन LMV के प्रवेश को प्रवेश वर्जित किया गया है. वहीं बढ़ते प्रदूषण की वजह से गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर जिले के नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)