Gurugram News: बेजुबान जानवर पर क्रूरता का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति हैरान है. घटना दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-109 की रहेजा अथर्वा सोसाइटी की है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मेड एक पेट डॉग को पटक-पटक कर मार रही है. उसे नहीं पता था उसकी ये करतूत लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
डॉग के मालिक ने मेड पर नहीं की कोई कार्रवाई
हैरत की बात यह है कि जिस मेड ने इस वारदात को अंजाम दिया उसके खिलाफ कुत्ते के मालिक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब यह वायरल वीडियो पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पास पहुंचा तो संस्था के वालंटियर हरकत में आए और गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर उस कुत्ते का रेस्कयू कराया. साथ ही उन्होंने पुलिस से मेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की.
विदेशी नस्ल के पेट्स को लेकर पार्क में गई थी मेड
दरअसल रहेजा अथर्वा सोसाइटी के टावर टी-2 की तीसरी मंजिल पर रहने वाले पिता-पुत्र दो विदेशी नस्ल के पेट्स बुर्जा और डॉलर पाले हुए हैं. इनकी देखरेख घर में मौजूद मेड करती है. बुधवार को मेड इन पेट्स को लेकर सोसाइटी के पार्क में गई थी. वापस आते वक्त उसने लिफ्ट में पग नस्ल के पेट बुर्जा को लिफ्ट में पट्टे से पकड़कर लिफ्ट के फर्श पर पटकना शुरू कर दिया. लगातार तीन बार पटकनी देने के दौरान लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंच गई जिसके बाद वह दोनों पेट्स को लेकर फ्लैट में चली गई. इस घटना में बुर्जा को काफी चोट लगी है.
लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. इस घटना का वीडियो सोसाइटी और आसपास के क्षेत्र में वायरल हो गया. यह वायरल वीडियो जब आरडब्ल्यूए के एक ग्रुप में पहुंचा तो उसमें मौजूद एक पीएफए की वॉलंटियर ने वीडियो भेजने वाले से संपर्क किया जिसके बाद पता लगा कि यह वीडियो बुधवार शाम का रहेजा अथर्वा सोसाइटी का है. इस मामले में जब आरडब्ल्यूए से संपर्क किया गया तो सोसाइटी की बदनामी के डर से उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को भी कुछ बताने से इनकार कर दिया.
पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत
सूचना के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के सदस्य बजघेड़ा थाने पहुंचे और मेड के खिलाफ शिकायत देकर पेट्स को रेस्क्यू करने और मेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस पर पुलिस पीएफए की टीम के साथ सोसाइटी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बहरहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पेट्स को रेस्क्यू करा दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. अब देखना यह होगा कि मामले में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें :Delhi School Bomb Threat: 'द इंडियन स्कूल' में बम होने की सूचना, दिल्ली पुलिस ने बताया अफवाह, पढ़ें- 10 बड़ी बातें