Gurugram Apartment Accident: हरियाणा के हाईटेक सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. एक अपार्टमेंट बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसके मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है. शुरुआती जानकारी के अनसुार, पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के एक अपार्टमेंट की छत गिरने से उसके नीचे के पांच-छह मंजिल और गिर गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य बचाव कर्मी गुरुग्राम सेक्टर 109 में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
वहीं दूसरी ओर हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया ''गुरुग्राम में पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Paradiso Housing Complex) में अपार्टमेंट की छत के हिस्सा गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.''
वहीं राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ट्वीट किया ''गुरुग्राम के सेक्टर 109 में पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरने की दुःखद खबर मिली है. दुर्घटनास्थल पर SDRF और NDRF की टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार पहले इस 22 मंज़िला इमारत की छठी मंज़िल की छत का एक हिस्सा गिरा और फिर उसके मलबे की वजह से नीचे की कई मंज़िलों की छतें टूटती चली गईं. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं.
इसे भी पढ़ें :
Haryana News: हरियाणा सरकार जून तक बकाये का भुगतान करने वालों को ब्याज में देगी छूट