Delhi News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना से एक निजी अस्पताल में गैर कानूनी तरीके से एक गर्भपात कराने के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक महिला के पति की शिकायत पर सोहना पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. दूसरी तरफ महिला के पति ने डॉक्टर पर पर लापरवाही की वजह से महिला की मौत को छिपाने का आरोप लगाया है.
मृतक महिला के पति अजय चौहान का आरोप है कि एबॉर्शन के बाद डॉक्टर ने महिला को दूसरे अस्पताल में यह कहते हुए रेफर कर दिया कि उसे ब्लीडिंग हो रही और क्रिटिकल हो गई है. हकीकत यह है कि महिला डॉक्टर ने गलत तरीके से गर्भपात किया और लापरवाही की वजह से मेरी पत्नी की मौत हो गई.
हायर अस्पताल पहुंचने से पहले हुई महिला की मौत
सोहना के भोंडसी निवासी अजय चौहान के मुताबिक उसकी पत्नी रानी चौहान लगभग चार माह की गर्भवती थी. दर्द बढ़ने के बाद शनिवार शाम को रानी को भर्ती निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टर ने कथित तौर पर कहा कि भ्रूण मर गया है और उसे बाहर निकालना होगा. इसके बाद डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों ने रानी चौहान को तीन घंटे से ज्यादा देर तक ऑपरेशन थियेटर में रखा. जब डॉक्टर से रानी के हालात के बारे में जानकारी मांगी तो कोई जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद रानी बेहोश गई. ऐसे में मामला हाथ से निकलता देख डॉक्टर ने महिला को गुरुग्राम सेक्टर 56 के अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां के डॉक्टरों ने कहा कि उसकी पत्नी की यहां आने से पहले ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने मेडिकल पैनल गठित करने की मांग की
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सोहना पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच करने के लिए गुरुग्राम के सीएमओ को एक मेडिकल पैनल गठित करने का सुझाव दिया है. सोहना पुलिस का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल, सोहना पुसिल ने मामला दर्ज करने के बाद न तो महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की है. हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने मृतक महिला के पति चौहान की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत सिटी सोहना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Medical Store: दिल्ली के हर जिले में खुलेगा मेडिकल स्टोर, अब इन लोगों को भी नहीं होगी मेडिसिन की कोई किल्लत