Haryana: इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में लाई जा सकती है आर्थिक खुशहाली, जानें- ओम प्रकाश धनखड़ ने किसानों को लेकर क्या कुछ कहा
Haryana Farmer News: प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में खेती को सबसे बड़े व्यवसाय का दर्जा हासिल है. हर एक को ग्रामीण स्तर पर अपने तंत्र में आमूल-चूल परिवर्तन करने जा रहा है.
![Haryana: इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में लाई जा सकती है आर्थिक खुशहाली, जानें- ओम प्रकाश धनखड़ ने किसानों को लेकर क्या कुछ कहा gurugram bjp state president Om Prakash Dhankar gurukamal meeting Haryana News Haryana: इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में लाई जा सकती है आर्थिक खुशहाली, जानें- ओम प्रकाश धनखड़ ने किसानों को लेकर क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/c64a933c378a8eec2da3fafa9983a9d31697204191062694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में किसानों की समृद्धि के लिए शुक्रवार (13 अक्टूबर) को गुरुग्राम में प्राइमरी एग्रीकल्चर कोआपरेटिव सोसाइटी (पैक्स) के द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई. बीजेपी के गुरुकमल में कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ रहे . आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पैक्स सशक्तिकरण योजना किसानों की समृद्धि में कारगर साबित हो रही है.
संगोष्ठी में प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. धनखड़ ने इनसे सीधा संवाद करते हुए कहा कि सहकारिता किसानों की सफलता का ऑइकॉन बनें और लगन तथा विजन के साथ किसानों को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने की.
प्रदेश में खेती सबसे बड़ा व्यवसाय
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में खेती को सबसे बड़े व्यवसाय का दर्जा हासिल है. हर एक को ग्रामीण स्तर पर अपने तंत्र में आमूल-चूल परिवर्तन करने जा रहा है. इसके तहत गांवों में चल रही प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) से किसानों को मजबूत करने की कवायद है. गांव में सहकारी समिति (सीएस) खोली जाएंगी. इनमें 176 तरह की सेवाएं दी जाएंगी. इनके माध्यम से किसान को गांव में दुकान, कोल्ड स्टोरेज, कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र से लेकर पेट्रोल पंप तक खोलने की सुविधा होगी. इसके लिए सरकार की ओर से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
महिलाओं को भी सहकारी समितियों में बनाएं भागीदार
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि गांव स्तर पर अब महिलाओं को भी सहकारी समितियों में भागीदार बनाकर दोनों को सशक्त किया जाना है. इसके लिए प्रदेश में मल्टीपर्पज सहकारी समिति बनाने को मंजूरी देने और महिला सहकारी समिति को पांच-पांच लाख रुपये कर्ज देने का प्रविधान रखा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक खुशहाली लाई जा सकती है. महिलाओं और युवाओं को सहकारिता से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों और ग्रामीण वर्ग पर विशेष ध्यान दिया है.
किसानों को समृद्ध करने की दिशा में काम करे
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने उपस्थित सभी पैक्स सदस्यों को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी सदस्य अपनी प्रतिभा से किसानों को समृद्ध करने की दिशा में काम करें. साधारण से असाधारण की इस यात्रा से आपको पूरे देश में नंबर-1 होना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं कि सहकारिता का लाभ हरेक किसानों तक पहुंचे और हमारे किसान समृद्ध हों.
हर 5 से 15 गांव पर एक पैक्स होती है
प्राइमरी एग्रीकल्चर कोआपरेटिव सोसाइटी (पैक्स) के बारे में बोलते हुए हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि हर 5 से 15 गांव पर एक पैक्स होती है. हरियाणा में 770 पैक्स है, जिसमें से 750 पैक्स वर्किंग है. पैक्स में जितने भी मेंबर व डायरेक्टर होते हैं वह किसान ही होते हैं. सरकार डीएपी खाद का वितरण पैक्सों के जरिए करती है. सभी पैक्स में 29 लाख 70 हजार मेंबर्स हैं. उन्होंने कहा कि पैक्स किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार कर रहे हैं.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश प्रभारी कॉपरेटिव बैंक पियूष मेहता, सह संयोजक सुरेश, शूगर फैडरेशन प्रदेश प्रभारी विकास बिश्नोई, लैंड मोरगेज बैंक के स्टेट डायरेक्टर राम जतन, झज्जर कॉपरेटिव बैंक चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता अहलावत, रोहतक से कॉपरेटिव बैंक चेयरपर्सन हरिश कौशिक के अलावा पैक्स के डायरेक्टर और चेयरमैन उपस्थित रहे.
गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में जनवरी तक पूरा होगा पंजाबी बाग-मोती नगर फ्लाईओवर का काम, हर दिन गुजरेगी सवा लाख गाड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)