Building Collapse Update In Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-109 में बीते दिन 'शिंटेल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स' (Chintels Paradiso Housing Complex) के एक टॉवर की छत गिर गई. छठी मंजिल की छत का हिस्सा गिरने के बाद उसके नीचे की सभी मंजिलों की छत भरभराकर नीचे आ गई. मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई. अभी भी दो लोग मलबे में फंसे हुए हैं. मलबे में फंसे एक इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्व को 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में शिंटेल्स के एमडी अशोक सोलोमान पर केस दर्ज हो गया है.


बता दें कि सेक्टर-109 स्थित सोसाइटी के छठे फ्लोर के एक अपार्टमेंट के डाइनिंग रूम के धंसने से यह हादसा हुआ था. इसके नीचे जितने भी फ्लोर थे वे एक के बाद एक मलबे के वजन में पहले फ्लोर तक गिरते चले गए. एनडीआरएफ के अलावा राज्य राहत प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें भी भारी मशीनों के साथ मलबा हटाने में जुटी हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के एलिवेटेड प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.


CA Results 2021: राजस्थान की राधिका बेरीवाल ने किया सीए परीक्षा में टॉप, ये है उनकी सफलता का राज


घटना में शुरू हुई जांच  


हादसे की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर केके राव ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है. इसमें दो एसीपी और आधा दर्जन इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं. यह टीम इस सोसाइटी के संबंध में दर्ज किए गए सभी मामलों की जांच करेंगे. इसके अलावा चंडीगढ़ में तैनात निदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग एमके पांडुरंग ने गुरुग्राम के डीटीपी प्रवर्तन आरएस बाठ को दो दिन के भीतर घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने देर शाम सोसाइटी में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. वहीं टावर डी में रहने वाले 35 परिवार रहते थे, जो बेघर हो गये है. वहीं इस मामले में ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने वाले की और इस आवेदन को स्वीकृत करने वाले इंजीनियर की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इस बीच रियल स्टेट कंपनी शिंटेल्स के एमडी अशोक सोलोमान पर केस दर्ज कर लिया गया है.


Hijab Row: दिल्ली के शाहीन बाग में ‘हिजाब’ के समर्थन में उतरी महिलाएं, बोलीं- हम कर्नाटक की बहनों के साथ