Gurugram Building Collapsed: गुरुग्राम में रिहाइशी इमारत की छत ढहने के मामले में डेवलेपर के खिलाफ FIR दर्ज, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने बिल्डिंग के डेवलेपर अशोक सलोमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Gurugram Building Collapsed: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार को एक 18 मजिला रिहाइशी बिल्डिंग (Residential Apartment) का एक हिस्सा ढह गया था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग मलबे के नीचे दब गए थे. ये घटना गुरुगाम सेक्टर 109 स्थित किन्टेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्पलेक्स की है. वहीं इस मामले में बिल्डिंग के डेवलेपर (Developer) अशोक सलोमन (Ashok Saloman) के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
पीड़ित ने अशोक सलोमन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
घटना को लेकर राजेश भारद्वाज ने अपनी शिकायत में कहा है कि, “ 10/2/22 को मुझे फोन आया कि हमारे टॉवर की कुछ मंजिलों की छत गिर गई है. इस घटना में मेरी पत्नी एकता (उम्र 31 वर्ष) भारद्वाज को चोट लगी और शाम लगभग 7.00 बजे उनका निधन हो गया, मैं ऑफिस से आया और देखा कि 7 फ्लोर में से 6 की छत ढह गई है. मौके पर बचाव और पुलिस दल काम कर रहे थे और मलबे को हटाने के बाद मेरी पत्नी का शव बरामद किया गया और अस्पताल ले जाया गया. यह घटना एमडी-चिंटेल ग्रुप के अशोक सलोमन एवं निर्माण ठेकेदार द्वारा किए जा रहे लापरवाही व घटिया निर्माण कार्य के चलते हुई है. डी-टावर के अन्य फ्लैट निवासी के लिए भी खतरा है. इसलिए आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए.
शिकायत के आधार पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मौके पर अब भी राहत बचाव टीमें मौजूद हैं और बचाव कार्य सहित मलबा हटाने में जुटी हुई हैं. वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस टावर डी का एक हिस्सा ढहा है उसे 2018 में बनाया गया था. परिसर में तीन और टावर हैं. 18 मंजिला टावर डी में चार बेडरूम के अपार्टमेंट हैं. वहीं आवास परिसर प्रबंधन ने गुरुवार शाम सात बजे के आस-पास हुई घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.
पिछले साल सोसाइटी के एच ब्लॉक में एक छत गिर गई थी
सोसायटी में 530 फ्लैट हैं और करीब 420 परिवार पिछले चार साल से वहां रह रहे हैं. ये प्रोजेक्ट 2011 में शुरू किया गया था और फ्लैटों का पजेशन 2017 में शुरू हुआ था. निवासियों ने बताया कि पिछले साल जुलाई में सोसायटी के एच ब्लॉक में एक छत गिर गई थी. उस समय कोई घायल नहीं हुआ था.निवासियों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट को शिकायत करने का दावा किया है, जिसने एक स्ट्रक्चरल ऑडिट का निर्देश दिया है. वहीं डीटीसीपी के निदेशक डीटीसीपी केएम पांडुरंग ने कहा कि विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 1104 नए केस, पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत