(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram News: गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में गार्ड ने की महिला के साथ रेप की कोशिश, पेचकश से किया जानलेवा हमला
Gurugram Crime News: गुरुग्राम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोसायटी में तैनात गार्ड ने पति की गैरमौजूदगी का लाभ उठाते हुए पत्नी से रेप की कोशिश की.
Gurugram News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 92 स्थित हाई प्रोफाइल सारे होम्स सोसाइटी में एक गार्ड ने घर में घुसकर महिला के साथ ऱेप (Rape) करने का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी गार्ड ने पेचकश से महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. मौके से आरोपी गार्ड फरार हो गया तो वहीं घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला का इलाज चल रहा है. महिला खतरे से बाहर है लेकिन महिला की गर्दन में पेचकस अंदर तक घुसने से ज्यादा खून बह गया.
इसके बाद घायल महिला ने अपने पति को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. घायल महिला के पति ने पुलिस को सारी जानकारी दी. मौके पर सेक्टर 93 पुलिस चौकी से पुलिस पहुंची और बयान दर्ज कर लिए गए. बताया जा रहा है कि महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग ज़ब वहां पहुंचे तो आरोपी गार्ड मौके से फरार हो गया. गार्ड महिला के घर पर मेंटेनेंस के नाम पर अंदर घुसा था. महिला को अकेला पाकर गार्ड ने पीछे से महिला को पकड़ा और जोर जबरदस्ती करने लगा महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी गार्ड ने महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.
पति को ड्यूटी पर जाते देख घटना को दिया अंजाम
सारे होम सोसाइटी रवा के प्रधान प्रवीण मलिक का कहना है कि आरोपी गार्ड विष्णु ने यह वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब महिला घर पर बिल्कुल अकेली थी और उसका पति ड्यूटी गया हुआ था. महिला का पति ड्यूटी पर गया है इसकी जानकारी गार्ड को पहले से ही थी. इसी का मौका पाकर इस वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया.
आरोपी गार्ड को पकड़ने के लिए जगह-जगह की जा रही है छापेमारी
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि जल्द ही आरोपी गार्ड पुलिस की गिरफ्त में होगा. आरोपी गार्ड को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पीड़िता के पति द्वारा गुरुग्राम पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई है. जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi News: एबीपीवी ने छात्र संघ चुनाव में मिली जीत के बाद निकाला विजय मार्च, छात्रों का जाताया आभार