Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दीवाली की रात चलीं थी ताबड़तोड़ गोलियां, अब सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गुरुग्राम में दीवाली की रात एक घर में घुसकर 6 लोगों पर गोली चलाने का वीडियो सामने आया है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी.
![Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दीवाली की रात चलीं थी ताबड़तोड़ गोलियां, अब सीसीटीवी फुटेज आया सामने Gurugram bullets fired on the night of Diwali on a family now CCTV footage has come ANN Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दीवाली की रात चलीं थी ताबड़तोड़ गोलियां, अब सीसीटीवी फुटेज आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/a6242338cd85103ee5b8599323ae34d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Murder CCTV: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम दिवाली की रात पटाखों से नहीं बल्कि उस वक्त गोलियों की आवाज से दहल गया था, जब एक ही परिवार के छह लोगों पर कुछ अज्ञात लोगों ने दनादन गोलियां बरसा दी थीं. दरअसल ये घटना गुरुग्राम के कासन गांव की है, जहां दीवाली की रात जब एक परिवार पूजा के लिए एक साथ बैठा था तभी गांव के ही एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ आया और पूजा के लिए बैठे परिवार के लोगों पर एक के बाद एक गोलियां दागनी शुरू कर दी. इस दौरान एक 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और घायल 5 लोगों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक के बाद एक तीन और लोगों की भी मौत हो गई. कुल मिलाकर इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि आरोपी की पुरानी रंजिश इस परिवार से चल रही थी. पुलिस ने जांच करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था और अब परिवार के लोगों ने सीसीटीवी मीडिया को भी उपलब्ध कराया है.
कुत्ता भी गोली लगने से हुआ था घायल
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 6 बदमाश घर में घुसते नजर आ रहे हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद भागते भी नजर आ रहे हैं. घटना के दौरान 2 लोग बाहर आकर फायरिंग करके भी अंदर गए और वारदात को अंजाम दिया. बाहर फायरिंग करने का मकसद लोगों में दहशत फैलाना था. इस घटनाक्रम के दौरान घर में बंधा कुत्ता भी गोली लगने से घायल हो गया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से और परिवार के लोगों के बयान के आधार पर आरोपियों को करीब एक महीने बाद पकड़कर जेल भी भेज दिया है.
Omicron: 20-30 साल के युवाओं को चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, दुनिया में 24 घंटे में 13 मौतें, ये हैं लक्षण
Toll Revenue: टोल टैक्स से 40 हजार करोड़ कमाती है केंद्र सरकार, नितिन गडकरी ने बताया आगे का विजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)