Gurugram Bus Queue Shelter: सिंगापुर के बस स्टॉप जैसे दिखेंगे गुरुग्राम के बस क्यू शेल्टर, GMCBL ने निजी कंपनी के साथ किया करार
गुरुग्राम के बस क्यू शेल्टरों की अब तस्वीर बदलने वाली है, अब बस क्यू शेल्टर सिंगापुर के बस स्टॉप की तरह दिखेंगे. जीएमसीबीएल ने जयपुर की एनएस पब्लिसिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है.
Bus Queue Shelter Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अब बस क्यू शेल्टरों की तस्वीर बदलने वाली है, अब ये बस क्यू शेल्टर जल्द ही सिंगापुर के बस स्टॉप की तरह दिखेंगे. गुरुग्राम में बने 330 बस क्यू शेल्टरों के रखरखाव की जिम्मेदारी इस समय सिटी बस का संचालन करने वाली गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के पास है. हालांकि अब जीएमसीबीएल ने इन बस क्यू शेल्टरों को बदलने के लिए एक निजी कंपनी के साथ करार किया है. यह एजेंसी गुरुग्राम के सभी बस क्यू शेल्टरों का सालभर के अंदर कायाकल्प करेगी.
जीएमसीबीएल ने जयपुर की एनएस पब्लिसिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को गुरुग्राम के सभी बस क्यू शेल्टरों को बदलने की जिम्मेदारी सौंपी है. कंपनी इन सभी बस क्यू शेल्टरों में पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाएगी, जिससे सिटी बस से जुड़ी हर जानकारी यात्रियों को मिलेगी. अधिकारियों की मानें तो इसकी प्रकिया भी पूरी हो गई है और एक जुलाई से कंपनी इनपर काम शुरू कर देगी. गुरुग्राम के बस क्यू शेल्टरों पर डिजिटल इंफॉर्मेशन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें यात्रियों को बस के समय से लेकर बस के रूट, बस संख्या नंबर तक की जानकारी मिलेगी.
अब बस क्यू शेल्टरों पर ही यात्रियों को बोर्ड पर डिजिटल माध्यम से बस से संबधित हर जानकारी मिलेगी. गुरुग्राम के 330 क्यू शेल्टरों में से 164 बस क्यू शेल्टर शहरी क्षेत्र में बने हुए हैं. इसके साथ ही 166 बस क्यू शेल्टर ग्रामीण क्षेत्रों में बने हुए हैं. इन बस क्यू शेल्टरों का निर्माण साल 2018 में हुआ था लेकिन चार सालों में इनके रखरखाव के लिए कोई एजेंसी नहीं मिल पाई है. इस वजह से इनकी हालत खस्ता हो गई और यात्रियों को भी बैठने में यहां काफी परेशानी होती है.
Gurugram Police: कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्त बना हत्यारा, गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)