Gurugram Crime News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में अपने 27 वर्षीय पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक एयर होस्टेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 


उन्होंने बताया कि अंशुल वर्गेश नाम के इंजीनियर ने 17 मार्च को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पिता रफल वर्गेश ने डीएलएफ फेज वन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. शिकायत में वर्गेश ने अपनी पुत्रवधू पर आरोप लगाया है कि उसने अंशुल को आत्महत्या करने के लिए उकसाया.


आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज


शिकायत में कहा गया कि उसने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. 17 मार्च को भी उनके बीच झगड़ा हुआ था और जब वह और बर्दाश्त नहीं कर पाया तो उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि वह आरोपों की जांच कर रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


Delhi Corona Update: दिल्ली के स्कूल में 5 छात्र और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पेरेंट्स ने लगाया ये आरोप


गुरुग्राम में एक और वारदात


गुरुग्राम शहर के बादशापुर इलाके में बुधवार को अपने घर का दरवाजा खोलने के लिए जाने के बाद 75 वर्षीय एक व्यक्ति की कटार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. वह खून से लथपथ पड़ा था और घर के अंदर उसकी गर्दन पर 5-6 चोटें थीं. पुलिस ने कहा कि एक मकसद के बारे में फिलहाल पता नहीं, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत दुश्मनी या किसी ज्ञात व्यक्ति पर संदेह है क्योंकि ऐसा लगता है कि हमलावर को बुजुर्ग व्यक्ति ने घर में घुसने दिया था.


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 3 मार्च के बाद सामने आए सबसे ज्यादा केस