Gurugram News: गुरुग्राम जिला एवं ग्राम नियोजन विभाग ने चिंटल्स पैराडाइसो सोसाइटी के टावर-जे में रहने वालों को नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक उन्हें अगले 10 दिन के अंदर सभी घर खाली करने होंगे. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 109 में स्थित इस सोसाइटी का जे-टावर जांच में रहने के लिए असुरक्षित पाया गया है. नोटिस में लिखा है कि अगर 10 दिन के अंदर निवासी अपना घर खाली नहीं करते हैं तो किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार उन्हें ही ठहराया जाएगा. 


इसी के साथ डिप्टी कमिश्नर ने आदेश दिया है कि जल्द से जल्द पूरा टावर खाली किया जाए. वहीं, चिंटल्स पैराडाइसो सोसाइटी के मैनेजमेंट को भी ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी रहवासी जल्द से जल्द फ्लैट्स खाली करें. 


साल 2022 में दूसरे टावर की गिरी थी छत
दरअसल, 10 फरवरी 2022 को चिंटल्स पैराडाइसो के डी-टावर में 6 फ्लैट्स की छत गिर गई थी. इस हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई थी. उस दौरान जिला प्रशासन से इस सोसाइटी की संरचनात्मक जांच IIT-D से करवाई तो D, E, F, G और H टावर रहने के लिहाज से असुरक्षित पाए गए. वहीं, J टावर की हालत बहुत खराब बताई गई.


फिलहाल, A, B और C टावर रहने लायक बताए गए. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने यह सलाह दी कि हर साल बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की जांच की जानी चाहिए.


8 परिवारों को भेजा गया नोटिस
डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने जे-टावर खाली करवाने के लिए 22 अगस्त तक का समय दिया है. उन्होंने बताया कि टावर में रहने वाले 8 परिवारों को नोटिस भेजा गया है, जिसके मुताबिक तय समय के अंदर उन्हें अपना घर छोड़ना होगा. ऐसा न करने पर किसी भी मुसीबत का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए प्रशासन को लीगल एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के आक्रामक रुख पर Congress-BJP का पलटवार, देवेंद्र यादव बोले- 'वे कभी भी...'